घोसी तहसील बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह संपन्न

Jan 20, 2025 - 22:01
 0  8
घोसी तहसील बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह संपन्न

मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य  मधुसूदन त्रिपाठी शामिल

हिन्द भास्कर 

घोसी। तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह ब्रिगेडियर उस्मान अधिवक्ता हाल में बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रशासनिक, न्यायिक अधिकारी, नेता, अधिवक्ता पत्रकार शामिल हुए। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य श्री मधुसूदन त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि के रूप में घोसी के उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने शिरकत की।

यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य श्री मधुसूदन त्रिपाठी ने कहा कि अध्यक्ष और मंत्री का कर्तव्य है कि अधिवक्ता समाज के सम्मान को किसी तरह का ठेस पहुंचता है तो उसके सम्मान की लड़ाई आप की लड़ाई होगी। 

एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ता अपनी शक्ति लगा देता है। उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों, महिलाओं, नौजवानों को न्याय दिलाने के लिए बार और बेंच की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने Sorry की डेफिनिशन बताया, आदमी सॉरी बोले तो झगड़ा खत्म और डॉक्टर SORRY बोले तो आदमी खत्म। 

वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पाण्डेय ने कहा कि "यह बार एसोसिएशन हमेशा से न्याय के पक्ष में खड़ा रहा है और रहेगा। आगामी वर्ष के दौरान हम न्याय की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे और बार-बेंच की कड़ी को मजबूत बनाए रखेंगे।"

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट बार ही नहीं जनपद के चारों तहसीलों में अगर अधिवक्ता के साथ अन्याय होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे। हम अपने अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे।

पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय ने कहा कि जो कसम खाए हैं उसे पूरा भी करें ऐसा न हो कसमें वादे प्यार वफ़ा...रह जाय। दिनेश राय ने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी का इतिहास जब लिखा जाएगा और उसमें अधिवक्ता को छोड़ दिया जाय तो कहानी अधूरी होगी, अधिवक्ता अपने पुरुषार्थ, परमार्थ के लिए जाना जाता है, उन्होंने महाभारत सीरियल का उदाहरण देते हुए अधिवक्ता की जीवटता का दर्शन कराया, अधिवक्ता के संघर्ष की कहानी उसके पुरुषार्थ और परमार्थ की कहानी है। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भी घेरा और कहा कि बार काउंसिल ने अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकारों की तिलांजलि दे दी।

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल ने कहा कि यदि वादकारी नहीं है तो अधिवक्ता और पीठासीन अधिकारी वजूद खत्म है इस लिए वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए दोनों को साथ - साथ चलना होगा। 

लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि जनता का अधिवक्ताओं पर विश्वास होता है और अधिवक्ता ही ऐसा समुदाय है जो वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहता है।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला बार एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल, महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव, शमशाद अहमद, ब्रह्मदेव उपाध्याय, अखिलेश सिंह, रमेश श्रीवास्तव, जनार्दन यादव, पूर्व शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, वरिष्ठ अधिवक्ता कालिका दत्त पांडे, रफीउल्लाह खान, नजमुल इकबाल, एजेड इस्लाम, जीयुत बंधन राम, तारिक जफर आजमी, अहमदुल्ला खान, इंद्रसेन उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, सतीश पाण्डेय, सुतीक्ष्ण मिश्र समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

 इन्होंने ली शपथ

अध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम प्रताप

कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव

महामंत्री राजेश कुमार सोनकर

मंत्री प्रशासन कैलाश नाथ

मंत्री प्रकाशन शहजादे अशरफ

मंत्री लाइब्रेरी दुर्गेश कुमार सिंह

ऑडिटर राजेश कुमार सदस्य कार्यकारिणी चंद्रदत्त यादव, नदीम अख्तर, सतीश कुमार पांडेय, अनिल कुमार राय, सुनील कुमार यादव ने शपथ ली। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष एजेड इस्लाम ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow