भारतीय डाक विभाग द्वारा गौरीशंकर मंदिर पर कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया गया गंगाजल
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ और भी क्षेत्र में अग्रसर है। घर बैठे गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल भी आपके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। डिब्बे में पैक करके गंगाजल डाकिए डिमांड पर पहुंचा रहे हैं। डाक विभाग से बिकने वाले गंगोत्री के गंगा जल को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं.धार्मिक अनुष्ठानों में भी गंगाजल का उपयोग होता है। इस कारण हर घर में लोग गंगाजल रखना शुभ मानते हैं। सावन के महीने धार्मिक कार्यक्रम अधिक होने से गंगाजल की मांग भी बढ़ जाती है। गंगा जल को लेने के लोगों को गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस सहित कई शहरों व धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ता है। सावन माह में भगवान शिव का गंगा जल से जलाभिषेक करने का विशेष महत्व रहता है। गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल 250 ML के पैक में मात्र 30 रूपए में पोस्ट आफिसों पर उपलब्ध है।
इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा सोमवार 05 अगस्त 2024को स्थानीय गौरीशंकर मंदिर कैंपियरगंज में कैंप लगाकर लोगों में गंगाजल वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में कैंपियरगंज सब पोस्टमास्टर हरिराम प्रसाद चौरसिया एवं पीए अशोक सिंह,प्रदीप, बीपीएम बसंतपुर राधे मुनि एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के आई बी सी शाखा मित्र सर्वज्ञ सहित डाक घर के एजेंट अनिल, शैलेश दुबे , एबीपीएम ममता एजेंट प्रदीप बीपीएम रिगौली जयप्रकाश यादव, निखिल साहनी, विनय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?