07 अगस्त 2024 का पंचांग एवं बुधवार का माहात्म्य
आज बुधवार है। श्री शुभ संवत् 2081 के श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि।
शक संवत् 1946 के राष्ट्रीय श्रावण मास की 16वीं तिथि, तदनुसार दिनांक 07 अगस्त सन् 2024 ई०।
आज सूर्योदय प्रातः 05 बजकर 27 मिनट पर तथा सूर्यास्त सायं 06 बजकर 33 मिनट पर होगा।
वर्षा ऋतु है।
दिनमान 32 घटी 43 पल
तथा रात्रि मान 27 घटी 17 पल।
तृतीया तिथि का मान सायं 07 बजकर 56 मिनट तक तदुपरांत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि।
राहु काल
राहु काल दोपहर 12 बजे से 01:30 बजे तक है। राहु काल में यात्रा एवं शुभकार्य का आरंभ नहीं करना चाहिए।
शूल विचार
बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि आवश्यक हो तो गुड़ खाकर यात्रा की जा सकती है। यात्रा का आशय आपके नियमित कार्य से नहीं होता। रात में 7 बजकर 48 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है इसके अनंतर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ हो जाएगा। दिन में 12 बजकर 12 मिनट तक परिघ योग है।
आज अर्थात 07 अगस्त बुधवार को हरियाली या कजरी तीज तथा 09 अगस्त शुक्रवार को नागपंचमी है।
बुधवार का महात्म्य
ऐसी मान्यता है कि जिस दिन माता पार्वती ने भगवान गणेश को निर्मित किया था, उस दिन कैलाश पर बुधदेव भी उपस्थित थे। बुधदेव ने जब विनायक के दर्शन किए, तो उन्होंने प्रसन्नतापूर्वक अपना दिन भगवान गणेश को समर्पित कर दिया। इसीलिए बुधवार का दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है। श्री गणेश जी बाधाओं को दूर कर अपने भक्तों को स्वास्थ्य और वित्तीय समृद्धि प्रदान करते हैं। यह बुद्धि के देवता हैं।इनकी पूजा और व्रत से बुद्धि का विकास होता है। ऐसी भी मान्यता है कि बुधवार के दिन हरा धनिया, हरी मिर्च और पपीता खरीदना शुभ होता है, ऐसा करने से कुंडली में बुध मजबूत होते हैं।इस दिन भूल से भी किसी व्यक्ति को अपशब्द नहीं कहना चाहिए। किसी को भी उधार देने या किसी से उधार लेने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बुधवार को नमक नहीं खाना चाहिए और पान का प्रयोग करने से बचना चाहिए। बालों से संबंधित कोई भी चीज बुधवार को नहीं खरीदना चाहिए। भगवान गणेश को दूर्वा बहुत प्रिय है अतः बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। पीले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
आचार्य केशव शुक्ल
What's Your Reaction?