चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का हुआ समापन

Aug 5, 2024 - 01:37
 0  21
चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का हुआ समापन

संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल का हुआ समापन 

हिन्द भास्कर,

      गोरखपुर । चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम का समापन सीतापुर पार्क रोड के एक प्रतिष्ठित होटल के सभागार में केक काटकर संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ हुआ । जिसमें दर्जनों नवोदित गायक कलाकार किशोर दा के गीतों को गाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।

    हरफनमौला गायक व फिल्म कलाकार किशोर कुमार के 95वें जयंती पर चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न जगहों पर भिन्न भिन्न कार्यक्रम जिसमें गीत संगीत के साथ डांस आदि का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और रविवार को भव्य संगीतमय कार्यक्रम के बीच किशोरदा का जन्मदिन मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीपी हीरो से नितिन मातन हेलिया,अंजली मातन हेलिया, उद्यमी मनीष जैन,जगमग कपूर से उमेश अग्रहरी,बबिता अग्रहरी, मोमेंटम से संजीव कुमार, शिवांग हास्पिटल से राजेश पांडेय,प्रतिमा पांडेय,डीडीयू अंग्रेजी विभाग के एचओडी अजय कुमार शुक्ला,लायंस क्लब से एसपी पांडेय, गीता पांडेय, राजेश चंद्र गुप्त, अमित बथवाल, शुभम बथवाल,डा0 मनोज जायसवाल,प्रवीन श्रीवास्तव ने किशोर दा के आदमकठ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की । 

       विदित हो कि किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी व अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को चौथे दिन गायक व डांस कलाकारों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को प्रस्तुत किया और डांस किया । कार्यक्रम की शुरुआत अनुराग व दीप्ति ने फिल्म मोहब्बत का मशहूर गीत "तेरी मेरी प्रेम कहानी किताबों में नहीं मिलेगी..." गीत को गाकर शुरूआत किया इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत हुए जिसमें आर्नव,आभाष,अविनाश ने बेहतरीन गीत गाए । कार्यक्रम के बीच में मुस्कान गुप्ता, सात्विका,लिनी डांस ग्रुप के बच्चे शामिल रहे ।

  राशि पांडेय ने किशोर कुमार के गानो की मैटली गाकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया । चार दिनों में कुल 65 कलाकारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन अनुराग सुमन व दीप्ति सुमन ने किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा जिसमें लकी विजेताओं को इयरपाड व स्मार्ट वाच दिया गया ।

    म्यूजीशियन में पैड पर नाजीर, गिटार संजय सिंह, आर्गन अंशू, ढोलक पर ऋषिकेश ने संगत किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग पवन बथवाल,शशीकांत गुप्ता, बेचन सिंह,गौतम गुप्ता, सौरभ सिंह, का रहा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow