नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार विभिन्न योजनाओं पर कर रही है कार्य -रीता बहुगुणा जोशी
इनर व्हील का इंटरसिटी कार्यक्रम संपन्न
हिन्द भास्कर
लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा आयोजित इंटरसिटी कार्यक्रम का शुभारंभ चेतना संस्थान ( दिव्यांग बच्चों का विद्यालय) अलीगंज में हुआ।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में इनर व्हील ऑफ़ लखनऊ की तरफ़ से कार्यक्रम में 101 बैग्स, 101 छाते और इनर व्हील क्लब जॉइंट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ के सभी इनर व्हील क्लब ने मिलकर ज़रूरतमंद बालिकाओं को 20 सैमसंग के टेबलेट्स छात्रों को वितरित किये ।
दूसरे सत्र का कार्यक्रम निराला नगर स्थित होटल रैग्नेंट में संपन्न हुआ । आज की चीफ गेस्ट पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, गेस्ट ऑफ ऑनर विधायक अनुपमा जायसवाल थीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रीता बहुगुना जोशी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमारी सरकार कई योजनाओं पर कार्य कर रही है जिससे महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है।
स्पेशल गेस्ट इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 312 जिला अध्यक्षा आशा अग्रवाल ने नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किये और कैसे इस पर काम किया जाए इस पर विचार किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जहां मंच संचालन पीडीसी अलका बंसल और पीडीसी वर्षा कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष मधु भार्गव जी और उपाध्यक्ष स्मृता अग्रवाल रही |
इनर व्हील क्लब लखनऊ ने सावन के महीने का आगमन तीज समारोह मना कर किया ।इसमें विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ रही। इस तीज सेलिब्रेशन की थीम सबसे अलग थी जिसमे विभिन्न राज्यों के परंपरागत पोशाक जैसे पंजाब , कश्मीर, केरला, राजस्थान, गोवा, बंगाली जो हमारे भारत देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता को दर्शाता है उसका प्रदर्शन किया गया । इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ की अध्यक्ष संगीता मित्तल, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल,वाईस प्रेसिडेंट शिखा राज और एडिटर शिल्पा अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया ।साड़ी स्वैग में जिला 312 के सभी अध्यक्षों ने रैंप वॉक किया और जूट द्वारा निर्मित ज्वेलरी का प्रदर्शन किया जो सस्टेनेबल ब्रांड “जुट फॉर लाइफ “की फाउंडर अंजली सिंह द्वारा स्पॉन्सर किया गया था ।
What's Your Reaction?