राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता संकल्प और जागरूकता रैली
:
दिनांक 12-01-2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती पर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय प्रांगण में उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। नगर निगम गोरखपुर के स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ब्रांड एम्बेसडर प्रो. अजय कुमार शुक्ल ( अध्यक्ष ,अंग्रेजी विभाग ) ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और माल्यार्पण कर युवाओं को समाज के विकास, लक्ष्य के प्रति जागरूकता और स्वच्छता को अपनी आदत बनाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से एक भव्य स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विवेकानंद स्मारक से शुरू होकर रेलवे बस स्टैंड तक निकाली गई। रैली का नेतृत्व ब्रांड एम्बेसडर प्रो. अजय कुमार शुक्ल और परियोजना प्रबंधक श्री सत्येंद्र सिंह यादव (IEC) ने किया।
रैली के दौरान उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और कचरा अलग-अलग (गीला और सूखा) देने की प्रक्रिया को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। “स्वच्छ भारत और कचरा मुक्त भारत” के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से रैली में जागरूकता संदेश प्रसारित किए गए।
नगर निगम के जोनल इंचार्ज, अध्यापकगण, और संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी के सभी मोबिलाइज़र्स ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करने और गोरखपुर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का संकल्प लिया।
महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शहरवासियों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गोरखपुर नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत स्वच्छता में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह आयोजन स्वच्छता और सामुदायिक विकास के लिए प्रेरणादायक संदेश देकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
What's Your Reaction?