राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद शाखा की बैठक संपन्न

Dec 11, 2024 - 15:09
Dec 11, 2024 - 22:52
 0  4
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन  जनपद शाखा की बैठक संपन्न

बैठक में शाखा के शत प्रतिशत सदस्यों ने प्रतिभाग किया

निजीकरण के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष हेतु तैयार रहने का लिया गया संकल्प 

हिन्द भास्कर ब्यूरो 

सोनभद्र।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा सोनभद्र की बैठक मंगलवार को शाखा अध्यक्ष ई राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद/ परियोजना के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

उक्त बैठक में बक्ताओं ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रस्तावित निजीकरण पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा विभाग एवं परिवार के भविष्य को बचाने के लिए हर स्तर के संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिन आंकड़ों के आधार पर कॉरपोरेशन पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कॉम का निजीकरण किया जा रहा है उनकी विश्वसनीयता संदिग्ध है। अभी माह जुलाई 2024 में कॉरपोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्तुत आकड़ों में राजस्व वसूली से लेकर लाइन हानियां रोकने, बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा बिलिंग दक्षता आदि सभी पैरा मीटर में उल्लेखनीय प्रगति की बात कही गई थी तीन चार माह में ही विपरीत आंकड़े प्रस्तुत कर विभाग को ऋण जाल में फंसे होने की बात कहा जाना सच्चाई से परे मात्र आंकड़ों की बाजीगरी के सिवा कुछ नहीं है।

 वक्ताओं ने कहा कि विद्युत कर्मियों द्वारा सीमित संसाधन एवम् अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में दिन-रात मेहनत कर क्षमता विस्तार, डाटा क्लीनिंग एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति के अभूतपूर्व कार्य किए गए, उसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हुए हैं। देश भर में सर्वाधिक 30000 मेगावाट (एक दिन में) की विद्युत आपूर्ति इन्हीं जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों द्वारा की गई थी। 

वक्ताओं ने मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए कॉरपोरेशन द्वारा लिए गए निजीकरण के फैसले को आम जनमानस विद्युत उपभोक्ताओं एवं विद्युत कर्मियों के हित में तत्काल निरस्त करने की मांग की।

सभा में मुख्य रूप से इं रत्नेश सेठ, इं महेश कुमार, ई श्रवण कुमार, इं संजय सिंह, इं कमलेश बिन्द, इं अनिल सिंह, इं कन्हैया तिवारी ,ई. चन्दन गुप्ता प्रचार सचिव इत्यादि ने अपने विचार रखें अंत में जिला इकाई द्वारा सर्वसम्मति से निजीकरण के विरुद्ध अपने परिवार एवं विभाग को बचाने हेतु निजीकरण के विरुद्ध संगठन के प्रत्येक संघर्ष कार्यक्रम का पूरा समर्थन करने का प्रस्ताव पारित किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow