मॉडरेट को शार्क टैंक इंडिया 4 में मिली 1 करोड़ रुपये की डील

हिन्द भास्कर: लखनऊ
हैदराबाद के हेल्थ ब्रैंड ‘मॉडरेट’ ने शार्क टैंक इंडिया 4 में अपना जलवा दिखाया है! इस कंपनी ने शार्क्स अमन गुप्ता और कुणाल बहल से 5% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रूपये की डील हासिल की है। ब्रैंड की यात्रा में यह एक बड़ी उपलब्धि है। मॉडरेट का प्रमुख उत्पाद कैलोरी क्रशर टैबलेट्स भोजन से कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट के अवशोषण को कम करता है। उन लोगों के लिये यह बहुत बढि़या है, जो खाने-पीने के शौकीन हैं, लेकिन अपनी तंदुरुस्ती पर भी नजर रखना चाहते हैं! देखिये शार्क टैंक इंडिया 4, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी लिव पर!
यह ब्रैंड पहले से सुर्खियों में रहा है, क्योंकि बॉलीवुड स्टार हुमा कुरैशी इसे निवेशक और चीफ प्रोडक्ट एवैंजेलिस्ट के तौर पर सपोर्ट करती हैं। शार्क टैंक इंडिया 4 में हुई डील पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए हुमा ने कहा, ‘‘मॉडरेट मेरी रोजाना की जिन्दगी में शामिल है, चाहे मैं सेट पर रहूं या फिर कहीं और बिजी हूं। मुझे सचमुच गर्व हो रहा है कि हमारे ब्रैंड मॉडरेट की शार्क टैंक इंडिया में डील हुई है। यह असली जीत है। यह ब्रैंड मेरे समेत कई लोगों के लिये अहम है। मॉडरेट का शार्क्स के साथ ताल-मेल देखकर और भारत में चल रही स्टार्टअप की लहर का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूँ!’’
मॉडरेट की को-फाउंडर डॉ. ललिता पल्ले ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, ‘‘शार्क टैंक इंडिया हमारी सोच दिखाने के लिये एक बेहतरीन मंच था। यह डील नवाचार एवं दृढ़ता की शक्ति दिखाती है और हम आगे की यात्रा को लेकर बेहद रोमांचित हैं!’’
शार्क्स को मॉडरेट के उत्पादों का विज्ञान से समर्थित फार्मूला और आकर्षक एवं अनूठी पैकेजिंग ने भी प्रभावित किया। अमन गुप्ता और विनीता सिंह ने तो इसे ‘बेमिसाल’ बताया! शो में मिली धनराशि और स्टार पावर के साथ मॉडरेट सेहत की अपनी क्रांति को नई ऊँचाई देने के लिये तैयार है।
इस ब्रैंड की शुरूआत आपको जरूर देखनी चाहिये!
What's Your Reaction?






