संगठन से निष्कासित पदाधिकारी भेज रहे फर्जी पत्र:योगेश

May 19, 2025 - 19:01
 0  50
संगठन से निष्कासित पदाधिकारी भेज रहे फर्जी पत्र:योगेश

हिन्द भास्कर 

सोनभद्र । 

प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों शिक्षकों द्वारा पता चला है कि जिले में फ़र्ज़ी पत्र के भेजा जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह अवगत कराया गया कि जो उमाशंकर सिंह महामंत्री व विश्वनाथ सिंह अध्यक्ष लिखकर फर्जी पत्र घुमा रहे हैं । उन्हें संगठन विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता में कई महीने पहले ही संगठन से निष्कासित किया जा चुका है जल्द ही प्रदेश स्तर से कठोर कार्यवाही भी होनी है ।अध्यक्ष को हटाने का महामंत्री के पास कोई वीटों पावर नहीं होता ये लोग लगातार फर्जी बैठक व फर्जी पत्र जारी करके प्रदेश के शिक्षकों को भ्रमित कर रहे है। संगठन शिक्षक व संघ पदाधिकारियों को सजग करता है कि ऐसे फर्जी लोगों पर ध्यान न दें। ये लोग न ही शिक्षकों के हितैषी है न ही संगठन के।

सावधान रहें सतर्क रहें।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से ये लोग संगठन विरोधी गतिविधियों में लगे हुए थे जिसमें ये लोग एक ऐसा एवं कुछ बाहरी संगठन के लोगों के साथ मिलकर गलत तरीके से मीटिंग आयोजित करके लोगों को भ्रमित करके संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे थे तभी प्रदेश अध्यक्ष ने एक तत्कालीन सभी Themselves की ऑनलाइन मीटिंग बुलाई और इन लोगों के करतूतों के बारे में बताया तब सभी को पता चला कि इन लोगो को तो पूर्व में ही संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता व असक्रियता होने के कारण प्रदेश कार्यकारिणी से हटाया जा चुका हैऔर इनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गयी है।तब लगभग 65 ज़िलों के जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा कि इनके ऊपर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आगे कोई भी पदाधिकारी इस तरह का कृत्य करने की चेष्टा न करे। इसलिये सभी शिक्षक साथी व संघ पदाधिकारी सचेत व सतर्क रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow