मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी महाकुम्भ 2025 में सांस्कृतिक संध्या में पुष्पांजलि ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति

Jan 23, 2025 - 23:10
 0  10
मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी महाकुम्भ 2025 में सांस्कृतिक संध्या में पुष्पांजलि ग्रुप द्वारा भजन की प्रस्तुति

हिमांशु यादव की रिपोर्ट

हिन्द भास्कर।

प्रयागराज - महाकुम्भ 2025 के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा त्रिवेणी मार्ग परेड मैदान प्रयागराज में दिनांक 12 जनवरी 2025 से आयोजित मण्डल स्तरीय खादी व ग्रामोद्योग प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया इस प्रदर्शनी में प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे बिहार ,पश्चिम बंगाल ,हरियाणा पंजाब ,राजस्थान ,झारखंड नागालैंड, मध्य प्रदेश के अनेकों स्टाल लगे हैं जहां पर खादी व ग्रामोद्योग वस्तुएं उपलब्ध है प्रदर्शनी में जहां कोट सदरी युवाओं की को आकर्षित कर रही है वही महिलाओं हेतु विभिन्न प्रकार के सलवार सूट भी उपलब्ध है प्रदर्शनी में गुरुवार को पुष्पांजलि सेन ,रेनू अग्रहरि रितु वर्मा व उनके साथियों द्वारा संगीत कार्यक्रम में लोकगीत, भजन प्रस्तुत किए गए जिससे जनता द्वारा खूब साराहा गया।

 इस अवसर पर जवाहर लाल परिक्षेत्र ग्रामोद्योग अधिकारी, , राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ, परीक्षक, सुनील कुमार ,अमित कुमार,आशीष यादव ,रामलाल ,आशुतोष व हिमांशु यादव उपस्थित थे |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow