बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ता है "कौन लगाएगा शतक" - डॉ बृजेश महादेव
सुभाष चन्द्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित के एल एस प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार बने विजेता और रीना अजित उप विजेता
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र पर शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा संचालित "कौन लगाएगा शतक" प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का एक सौ अधिक एपीसोड सम्पन्न हो चुका है। जिसमें डॉ बृजेश महादेव द्वारा पुरस्कार स्वरूप विजेताओं को आर्थिक सहायता के रूप में एक सौ रुपए से सम्मानित किया जाता है। जिससे गरीब मेधावी बच्चे स्टेशनरी का समान खरीद सकें।
सुबाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित केएलएस में कक्षा आठ के कृष्ण कुमार ने लाइफ़ लाईन लेते हुए सभी सवालों का सही जबाब देकर शतक लगाया और उप विजेता के रूप में अजित कुमार कक्षा छह और रीना कुमारी कक्षा आठ रहीं।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भानु प्रताप सिंह एजुकेटर सोनभद्र ने डॉ बृजेश महादेव के इस प्रयास की प्रसंशा करते हुए बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताया और कहा कि ऐसा कार्यक्रम पहली बार देख रहा हूं। बच्चों के बौद्धिक विकास में यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी है, इससे बच्चों में पढ़ने की भावना का विकास होगा। शिक्षक पवन सिंह ने भी कौन लगाएगा शतक की सराहना करते हुए कहा कि डॉ बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवां द्वारा हर महिने अपने तरफ से बच्चों का आर्थिक सहयोग करके उनका उत्साहवर्धन करना अनुकरणीय है।
बता दें कि डॉ बृजेश एक नवाचारी शिक्षक है जिनके एक दर्जन से अधिक नवाचार बच्चों के लिए उपयोगी है। आप एशियन एजुकेशन नेशनल बिल्डर्स व राज्य आईसीटी से सम्मानित शिक्षक है जिसकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है। स्काउटिंग में भी आप हिमालय उड बैज धारी हैं तथा शिक्षक के सहयोगी के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भी हैं।
सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्रदीप गुप्ता, ज्ञानेश त्रिपाठी, पवन सिंह, शिव शंकर, रमेश कुमार, उर्मिला देवी व मनीषा ने बच्चों को आशीर्वचन दिया। कौन लगाएगा शतक 2019 से प्रारंभ है। जिसमें सैकड़ों बच्चे प्रतिभाग कर चुके हैं।
What's Your Reaction?