'अबकी दिवाली स्वदेशी वाली' की थीम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर में 18 अक्टूबर 2025 को "अबकी दिवाली स्वदेशी वाली" की थीम पर एक आर्ट्स एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक चित्रकला, मूर्तिकला व क्राफ्ट बना कर दिखाया गया।
विद्यालय के प्रबंधक ई० ए० एन० त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का युवा आत्मनिर्भर बनना चाहता है। युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसे कार्यक्रम छात्र छात्राओं को अवसर प्रदान करते है। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार द्विवेद्वी ने छात्र छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं जरूरत है उचित मार्गदर्शन की।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ शोभित श्रीवास्तव ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को सम्मान देते हुए कहा कि हमें स्वदेशी अपनाना चाहिए और अपनी कला को महत्व देना चाहिए।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों पन्नेलाल गुप्ता और सतीश चंद द्वारा बच्चों की कला का निरीक्षण किया गया और सुमन कक्षा 9 को प्रथम ( चित्रकला), अलीशा कक्षा 9 के द्वितीय ( क्राफ्ट) तथा रवि कक्षा 7 को तृतीय ( मूर्ति कला और शबनम कक्षा 11 के सांत्वना (मूर्ति कला) के लिए पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इंजि ए एन त्रिपाठी व प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार द्विवेद्वी ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






