समाज सेवा का भाव विकसित करता है स्काउटिंग: संध्या राय

Nov 29, 2024 - 18:44
 0  9
समाज सेवा का भाव विकसित करता है स्काउटिंग: संध्या राय

अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार गोरखपुर में स्काउट गाइड कार्यक्रम का समापन समारोह 

ब्रह्मपुर गोरखपुर। स्काउट गाइड का मकसद युवाओं में देशभक्ति, समाज सेवा व आत्म संयम के मूल्यों को विकसित करना व उनके चरित्र का निर्माण करना है।

उक्त बातें अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार गोरखपुर के बीएड विभाग में आयोजित स्काउटिंग गाइडिंग कार्यक्रम के दौरान कैंप का निरीक्षण करते हुए अखिलभाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक श्रीमती संध्या राय ने कही। स्काउटिंग गाइडिंग संस्था चरित्र निर्माण की पाठशाला है। सहायक लीडर ट्रेनर सूरज चंद ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग का मकसद मानवता के प्रति सेवाभाव, राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव व संस्कार,धैर्य और साहस का भाव पैदा करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रागिनी राय, सहायक प्रशिक्षक शिवा कुमार, बीएड विभाग के प्रभारी रोवर्स लीडर डॉ.अशोक कुमार मिश्र, रेंजर्स लीडर आरती माला सिंह, डॉ.आराधना सिंह, डॉ. अजय ओझा, बबिता सिंह, विद्यानंद सिंह, सद्दाम हुसैन डॉ. राजनाथ सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं रोवर्स रेंजर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow