नव वर्ष की पहली बैठक में चन्द्र शेखर सिंह का अभिनन्दन
हिन्द भास्कर, गोरखपुर
जन कल्याण समिति शाहपुर आवास विकास कालोनी योजना प्रथम गीता वाटिका गोरखपुर की नव वर्ष की पहली बैठक में चंद्र शेखर सिंह का अभिनंदन किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र स्वरूप जायसवाल ने अध्यक्षता की और महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने संचालन किया।
बैठक में सदस्यों ने कॉलोनी की जन समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण, सप्लाई आफिस के सम्मुख की ध्वस्त सड़क के पुनर्निर्माण, और कालोनी में 40 वर्ष पूर्व पड़े सीवर लाइन के स्थान पर नई पाइप लाइन विछाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त गोरखपुर, नगर आयुक्त नगर निगम तथा स्थानीय पार्षद को दिये गए पत्रो का स्मरण कराते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य को अविलम्ब पूरा करानें की मांग की गई।
नगर निगम के पूर्व उप सभापति चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि कालोनी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु, कालोनी में नई सीवर लाइन बिछाने तथा सप्लाई आफिस के सम्मुख ध्वस्त सड़क निर्माण कार्य हेतु नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित हो गया है।
What's Your Reaction?