यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आवश्यक
हिन्द भास्कर, गोरखपुर ।
पंडित त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कॉलेज आभूराम तुर्कवालिया गोरखपुर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ई० ए एन त्रिपाठी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है और हमें दूसरों को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ शोभित श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। पन्नेलाल गुप्ता ने यातायात नियमों पर प्रकाश डाला और छात्रों को इन नियमों के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन विद्यालय के शिक्षक धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता की शपथ ली।
What's Your Reaction?