विहिप ने की कुम्भ के कार्यक्रमों की घोषणा
हिन्द भास्कर
नई दिल्ली। जनवरी 11, 2025।
विहिप ने की कुंभ कार्यक्रमों की घोषणा
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद् के महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने कहा है कि प्रयाग में महाकुंभ के पावन अवसर पर संपूर्ण विश्व की सनातन हिंदू परंपरा के लाखों संत एकत्रित होंगे। वे सनातन की विजय को सुनिश्चित करने तथा सनातन के सामने उपस्थित चुनौतियों का सामना करने के लिए परस्पर विमर्श करेंगे और समाज का मार्गदर्शन करेंगे। विहिप इस महाकुंभ में पूज्य संतों का मार्गदर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए उनके आदेशानुसार कुछ कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। वे कार्यक्रम निम्न अनुसार रहेंगे :
24 जनवरी, 2025 - केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल बैठक
25 जनवरी, 2025 - साध्वी सम्मेलन
25 व 26 जनवरी, 2025 - संत सम्मेलन
27 जनवरी, 2025 - युवा संत सम्मेलन
उपरोक्त सभी कार्यक्रम ऋषि भारद्वाज आश्रम, पुराना जीटी रोड ,सेक्टर 18 , कुम्भ मेला क्षेत्र में आयोजित किए जायेंगे।
What's Your Reaction?