गुणों एवं प्रतिभाओं को निखारने में सहायक होती हैं प्रतिभाएं
इंदिरा चिल्ड्रन एकेडमी में ड्रॉइंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बड़हलगंज- कस्बे के मोहल्ला कालीचौरा में स्थित विद्यालय इंदिरा चिल्ड्रन एकेडमी में ड्रॉइंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने क्लिन इंडिया ग्रीन इंडिया, सन राईस, विदाउट पलुशन इंडिया एवं पर्यावरण इत्यादि थीम पे चित्रकारी कर समाज को संदेश दिया ।
ड्रॉइंग प्रतियोगिता में सिनीयर वर्ग में कक्षा 8 की बुशरा परवीन, कक्षा 7 की पिंकी निगम, कक्षा 6 के फरीद, कक्षा 5 की साक्षी साहनी, कक्षा 4 की मरियम अंसारी तथा जूनियर वर्ग कक्षा 3 की सुरभी सोनकर, कक्षा 2 की आयत परवीन एवं कक्षा 1 की तन्वी जायसवाल ने अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
इन सभी बच्चों को मुख्य अतिथि पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान तिवारी ने पुरस्कृत कर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के गुणो एवं कलाओं को निखारने में सहायता करती हैं इसलिए बच्चों को बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में गुणात्मक विकास होता है और साथ ही साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रबंधक राजीव जायसवाल ने कहा की प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने चित्रकारी के माध्यम से समाज को बेहतरीन संदेश दिया हैं । विशिष्ट अतिथि घनश्याम यादव ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हर विद्यार्थी को परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ देने की भावना रखनी चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शिल्पा प्रजापति एवं आफरीन अंसारी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक महेश कुमार,अंकित मद्धेशिया, दीक्षिता गोंड,शाहीन अंसारी, मुस्कान पटवा, फरहीन, सबा अंजुम, शैलेश, शिफा, विनय, सोनाली वर्मा, शुभम, अभिलाषा शर्मा, फिजा उजमा, निखिल गुप्ता , श्रीमती संगीता व छात्र एवं छात्राओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?