बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे डॉ अम्बेडकर -ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी

पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान बी०टी०सी०/डी०एल०एड० कॉलेज आभूराम तुर्कवलिया गोरखपुर में डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहेब स्वतंत्र भारत के संविधान के निर्माता के साथ-साथ बहु आयामी प्रतिभा के धनी थे। वे एक उत्कृष्ट ,बुद्धिजीवी तथा प्रकांडविद्वान, सफल राजनीतिज्ञ, कानून विद, अर्थशास्त्री और जनप्रिय नायक थे।
संस्थान के प्राचार्य कृष्ण मुरारी पाठक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की डॉ अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सभी क्षेत्रों में लोकतंत्र की वकालत की। एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। बाबासाहेब के जीवन पर एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रशिक्षु कृष्ण मुरारी जायसवाल ने प्रथम स्थान व प्रीति जायसवाल ने द्वितीय स्थान तथा प्रदीप चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता धर्मेंद्र चौहान, वंदना पाण्डेय, ओंकार नाथ त्रिपाठी, अरविंद मौर्य, राजेंद्र सिंह व कर्मचारी हरिकेश, गोमती समेत अन्य प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






