Sonbhadra news: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सिलाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन का वितरण

Aug 29, 2024 - 15:33
Aug 29, 2024 - 16:03
 0  42
Sonbhadra news: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा  सिलाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन का वितरण
Sonbhadra news: एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा  सिलाई प्रशिक्षण एवं सिलाई मशीन का वितरण

ग्रामीण महिलाओं के स्वावलंबी एवं सशक्तिकरण हेतु सीएसआर की सशक्त पहल

सोनभद्र ब्यूरो 

एनटीपीसी सिंगरौली (शक्तिनगर) द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत परियोजना प्रभावित/ समीपवर्ती जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “आशादीप फाउंडेशन” के सहयोग से 04 माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मण्डल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया|

सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह का आयोजन दिनाँक 28.08.2024 को मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं विशिष्ट अतिथि वनिता समाज की अध्यक्षा पीयूषा अकोटकर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ | जिसमें ग्राम पंचायत चिल्काडांड, परसवार राजा, कोटा, खड़िया इत्यादि गाँवो की सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कुल 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र, उपहार एवं सिलाई मशीन वितरित कर प्रशिक्षित महिलाओं को सम्मानित किया गया |  

कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख ने महिलाओं व उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सिलाई प्रशिक्षण एक ऐसा प्रशिक्षण हैं जिसमें महिलाओं को आत्म निर्भर बनने व स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद मिलती है एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जुड़ कर भी आर्थिक रूप से खुद को समृद्ध कर सकती हैं| इस प्रशिक्षण में सिलाई सीखने के बाद किसी भी महिला को स्वरोजगार के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े इसके लिए सभी प्रशिक्षित महिलाओं को एक-एक सिलाई मशीन भी प्रदान किया जा रहा हैं जिसका निरंतर उपयोग महिलाओं के भरण-पोषण में अत्यंत सहायक होगा| 

अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सिद्धार्थ मण्डल के मार्गदर्शन में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

डॉo ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर टीम द्वारा स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अभी हाल ही में कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था एवं मशरूम का प्रशिक्षण भी महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है ताकि महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके|    

संचालन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर) तथा सीएसआर टीम की देख-रेख में सम्पन्न किया गया | 

कार्यक्रम के समापन के दौरान अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) डी एन पाण्डेय, उप महाप्रबंधक(सिविल), एस ए सिद्दीकी, एसोसिएट की उपस्थित रही साथ ही वनिता समाज की टीम, ग्रामीण महिलाएं, कार्यपालक प्रशिक्षु, अन्य ग्रामीण जन, आशादीप फाउंडेशन की टीम एवं सीएसआर की टीम भी उपस्थित रही |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow