दो दिवसीय 31वीं जनपद स्तरीय स्काउट/ गाइड का शुभारंभ
पूरे जनपद की पच्चीस टीमें शामिल
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र।
सोमवार को आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में 31 वीं जनपदीय स्काउट/ गाइड एवं द्वितीय सर्वोत्तम कैडेट रैली 2024-25 के अध्यक्ष जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र तथा मुख्य अतिथि अजीत रावत ब्लॉक प्रमुख राबर्ट्सगंज और जिला रैली आयोजक संतोष कुमार मौर्य के द्वारा रैली के गुब्बारे को छोड़कर रैली का उद्घाटन किया गया। रैली में विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाकांत मिश्रा, सुशील चौबे, विवेकानंद मिश्र, रमाकांत कुशवाहा, उमाकांत सिंह, सुनील कुमार राव उपस्थित रहे। रैली में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, स्काउटर और गाइडर अपने स्काउट गाइड के साथ प्रतिभाग किए। इस 31 में जनपद स्काउट गाइड एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली 2024 में आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय घुवाष, कंपोजिट विद्यालय खरूहाव,पार्वती बालिका इंटर कॉलेज जयमोहरा,आदिवासी इंटर कॉलेज सिलथम ,ईश्वर प्रसाद इंटर कॉलेज घोरावल,सोनांचल इंटर कॉलेज घोरावल,किसान इंटर कॉलेज खलियारी, रामकेस इंटर कॉलेज पुरना, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर ,राजकीय हाई स्कूल दीघुल,कंपोजिट विद्यालय दीघुल ,ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुद्धी की कुल 25 टीमों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों का स्वागत डॉ प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश सोनभद्र व रैली संयोजक संतोष कुमार मौर्य द्वारा किया गया। रैली का संचालन सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त जनपद सोनभद्र द्वारा बहुत ही सफलतापूर्वक किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सोनभद्र , नंदकिशोर जिला रिसोर्स पर्सन एडल्ट , सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट , नीरा सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ,शिवकुमार , शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति , सुनील कुमार शर्मा,मदन सिंह, सत्यनारायण कन्नौजिया जिला आयुक्त स्काउट , दयाशंकर स्काउटर , प्रमोद कुमार, श्रीमती अनीता ,शैलेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक मोदनवाल स्काउटर, दिलदार सिंह स्काउटर उपस्थित रहे। सभी टीमों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बच्चों को आशीर्वचन दिया गया कि इस प्रकार के कार्य समाज में करना चाहिए आपस में एकता सहजता और सेवाभाव का भाव उत्पन्न होता है।
What's Your Reaction?