आपका एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी: प्रो० पूनम टंडन

Dec 2, 2024 - 19:29
 0  4
आपका एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी: प्रो० पूनम टंडन

02 दिसंबर 2024 को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के रेड रिबन क्लब व ब्लड बैंक, गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान मे वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ,इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं तथा समस्त इच्छुक रक्तदाताओ को रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह के द्वारा एक स्कैनर युक्त रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया गया था, जिसके माध्यम से 48 स्वयं सेवकों ने रक्तदान हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसके सापेक्ष में कुल 22 स्वयं सेवकों/ सेविकाओं का रक्तदान हो पाया शेष पंजीकृत लोगों का रक्तदान आगे योजना बनाकर करवाया जाएगा।

उक्त रक्तदान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. पूनम टंडन, कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया तथा यह बताया कि आज के आधुनिक दौर में टेक्नोलॉजी और मेडिकल साइंस ने चाहे कितनी भी तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी ब्लड यानी खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। इसे बनाने वाली सुपर टेक्नोलॉजी आज भी हमारे शरीर में ही मौजूद है। ब्लड डोनेशन ही एकमात्र रास्ता है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खून मिल सकता है तथा आपके 01 यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। लेकिन फिर भी जागरूकता की कमी और कई भ्रामक धारणाओं की वजह से लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए रक्तदान करने वाले बच्चों से भी उनके अनुभवों को जाना।कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह ने स्वयं सेवकों को समझाया कि हमें समाज के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे जरूरत मन्द व्यक्ति की जरूरत पर रक्त मिल सके। रक्तदान एक पुनीत मानवीय कार्य है। इसके लिए युवाओं को आगे आकर समाज को जागरूक करना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गाव/मोहल्लें में जाकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की सामाजिक जागरूकता में अहम भूमिका होती है। वे समाज के लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करके रक्तदान में सामाजिक हिस्सेदारी को बढ़ा सकते है। रक्तदान शिविर में डॉ. कुसुम रावत, डॉ. स्मृति मल्ल, डॉ. सुमन कन्नौजिया, डॉ. पवन कुमार, डॉ. नुपुर सिंह, डॉ. सुशील कुमार एवं ब्लैड बैंक गोरखनाथ चिकित्सालय गोरखपुर के टीम का कार्यक्रम में विशेष भागीदार रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow