Sp रेलवे गोरखपुर ने महाकुंभ-2025 और आने वाले खिचड़ी मेले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Sp रेलवे गोरखपुर ने महाकुंभ-2025 और आने वाले खिचड़ी मेले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Jan 11, 2025 - 23:40
 0  8
Sp रेलवे गोरखपुर  ने महाकुंभ-2025 और आने वाले खिचड़ी मेले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गोरखपुर(हिन्द भास्कर):- पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, संदीप कुमार मीना द्वारा महाकुंभ-2025 व खिचड़ी मेला को लेकर जीआरपी अनुभाग गोरखपुर रेलवे स्टेशन,नकहा जंगल, रेलवे स्टेशन कैंट,डोमिनगढ़ का जीआरपी व आरपीएफ के साथ संयुक्त रुप पैदल भ्रमण कर प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हॉल व स्थानीय लोगों से संवाद कर ट्रेन पर हो रही पत्थरबाजी व मोबाइल/पर्स चोरी की घटना के संबंध में वार्ता की व श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन व सुरक्षा की व्यवस्था का आकलन करते हुए सर्व-सम्बन्धित को निम्न दिशा निर्देश दिये गये:-

पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा महाकुम्भ-2025 व खिचड़ी मेला (मकर संक्रांति) के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन गोरखपुर, रेलवे स्टेशन नकहा जंगल, रेलवे स्टेशन गोरखपुर कैंट पर होने वाली अनुमानित भीड़ का आंकलन कर आरपीएफ से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना तैयार कर पूर्वाभ्यास करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सर्व-सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

ट्रेन में होने वाली पत्थरबाजी की घटनाओं व रेलवे ट्रैक अवरोध के मामलों को संज्ञान में लेकर जीरो टॉलरेंस पर कार्य करते हुए इससे निपटने हेतु सर्व-सम्बन्धित को विशेष कार्य योजना तैयार कर अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। थाना रेलवे ट्रैक पर हो रही चोरी, पत्थरबाजी जैसे अपराधों के रोकथाम हेतु जीआरपी, आरपीएफ व जनपदीय पुलिस के साथ-साथ रेलवे स्टेशन डोमिनगढ़ से सूरजकुंड पुल तक पैदल भ्रमण कर रेलवे ट्रैक के किनारे बसे स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर इसके रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

महाकुंभ 2025 व खिचड़ी मेला के दृष्टिगत स्टेशनों पर आने-जाने वाले महिला श्रद्धालुओं के सुरक्षा का विशेष ध्यान रखकर समस्त थाना /चौकी प्रभारी को पर्याप्त महिला पुलिस बल के साथ उक्त श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया महाकुम्भ-2025 व खिचड़ी मेला के दृष्टिगत प्लेटफार्म पर होने वाली श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए इसकी समुचित व्यवस्था करते हुए पूर्व से ही कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित करते हुए ठंडी के मौसम के कारण रेलवे प्रशासन व आरपीएफ व सिविल प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर रैन बसेरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व पूछताछ केंद्र बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

रेलवे स्टेशनो पर चल रहे निर्माण कार्य के दृष्टिगत आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन व सुरक्षा को ध्यान में रखकर पोस्टर/बैनर लगवाते हुए रेलवे से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य-योजना तैयार कर पूर्वाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया। स्टेशनों के टिकट काउन्टर पर लगने वाली भीड़ का आकलन समय से करते हुए वैकल्पिक टिकट काउन्टर की व्यवस्था करने हेतु रेलवे से समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किय गया। सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए उनकी संख्या बढाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सर्व-सम्बन्धित को श्रद्धालुओं की बढती संख्या के दृष्टिगत पुलिस बल की ड्यूटी स्केलिटन फार्म में लगाकर पूर्वाभ्यास करने हेतु निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow