रब्बा कैसी ये प्रीति लगाई

Jun 21, 2024 - 22:23
 0  69
रब्बा कैसी ये प्रीति लगाई

हिंदी टीवी सीरियल 'रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई' का फर्स्ट लुक आउट

हिन्द भास्कर 

प्रयागराज - एक पारिवारिक कहानी पर आधारित हिंदी टीवी सीरियल 'रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई' का फर्स्ट लुक आउट किया गया, यह टीवी सीरियल हिट्स एंड वायरल ऑफिशियल व जय गणेश एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, जिसके निर्देशक सुधीर सिन्हा व छायांकन हिमांशु यादव का है, इस हिंदी टीवी सीरियल के निर्देशक सुधीर सिन्हा बताते हैं कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन का पूरा काम जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो प्रयागराज में लगातार चल रहा है अधिक से अधिक काम कंप्लीट हो गया है संगीतकार श्याम कमल यादव ने बताया कि जल्द ही कंप्लीट कर लिया जाएगा और इस हिंदी सीरियल में बाजीराव बब्बन यादव व सपना सिंह मुख्य भूमिका में है यह जोड़ी कई हिट फिल्में कर चुकी है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है इसी के साथ बताना चाहेंगे कि इस हिंदी टीवी सीरियल क ट्रेलर 24 जून को हिट्स एंड वायरल ऑफिशल से रिलीज होगा इस प्रोजेक्ट में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है और अपने किरदार को बहुत अच्छे से जिया है हमें उम्मीद है कि पब्लिक के दिलों पर यह टीवी सीरियल राज करेगा, यह टीवी सीरियल लोगो पसंद आएगा |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow