'रब्बा कैसी ये प्रीति बनायी' की शूटिंग
'रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई' की प्रयागराज में हो रही शूटिंग
प्रयागराज - पारिवारिक कहानी पर आधारित हिंदी टीवी सीरियल 'रब्बा कैसी ए प्रीत बनाई' की शूटिंग प्रयागराज के विभिन्न जगहों पर की जा रही है, यह टीवी सीरियल जय गणेश एंटरटेनमेंट व हिट्स एंड वायरल ऑफिशियल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है, जिसके निर्देशक सुधीर सिन्हा व छायांकन हिमांशु यादव का है, इस हिंदी टीवी सीरियल के निर्देशक सुधीर सिन्हा बताते हैं कि इस हिंदी फिल्म में बाजीराव बब्बन यादव व सपना सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे यह जोड़ी कई हिट फिल्में कर चुकी है और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है इसी के साथ बताना चाहेंगे कि इस हिंदी टीवी सीरियल में रंगमंच के कई बड़े कलाकार कम कर रहे हैं जैसे जेपी सिंह, अनुश्रीय पाल, चैतानी राय, आकांक्षा पारुल, प्रतिमा श्रीवास्तव ,सुनील आर्य ,डीएस यादव ,अखिल जी अकेला व कई कलाकार इस हिंदी टीवी सीरियल के हिस्सा है, हिंदी सीरियल की एडिटिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो के प्रोडक्शन के द्वारा किया जाएगा, यह टीवी सीरियल लोगों को बहुत पसंद आएगी उसकी शूटिंग लगातार प्रयागराज के विभिन्न जगहों पर की जा रही है |
What's Your Reaction?