कैसा रहेगा कन्या राशि के लिए वर्ष 2025

कन्या राशि 2025 का भविष्यफल जाने काशी के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य धीरेंद्र मनीषी जी से hindbhaskar.in पर

Jan 1, 2025 - 19:55
 0  26
कैसा रहेगा कन्या राशि के लिए वर्ष 2025

कन्या राशि 

-हितशत्रुओं से संभलकर रहें। अक्टूबर मास लाभप्रद।

इस साल 2025 में व्यवसाय बेहतर होने के साथ ही पार्टनरशिप में सफलता मिल सकती है। पार्टियों और पिकनिक का आनंद लेने के साथ आप नए आभूषण या वाहन भी खरीद सकते हैं।आर्थिक रूप से भी यह साल आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। प्रफेशनल लाइफ में धीमी प्रगति से निराश न हों। आपको नए अवसर मिल सकते हैं और आपका व्यवसाय बेहतर होगा। बेहतर सामाजिक संबंधों व गतिविधियों के कारण आपके मान प्रतिष्‍ठा में बढ़ोतरी हो सकती है।यह समय आपके लिये कार्यस्थल में बदलाव के संकेत कर रहा है। हो सकता है आपका स्थानांतरण किसी अनपेक्षित स्थल पर हो सकता है जिससे आप उत्साहित न हों। आपके कामकाजी जीवन में इस समय बाधाएं खड़ी होने के संकेत हैं। धन खर्च होने के योग भी हैं बेहतर रहेगा यदि इस समय कम से कम अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगा कर रखें। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी आप इस समय चिंतित रह सकते हैं। हालांकि अपने प्रतिद्वंदियों, अपने विरोधियों, अपने शत्रुओं को मुंहतोड़ जवाब देने में आप सक्षम रहेंगें। व्यवसायी जातकों के लिये अच्छा समय रहेगा अपने प्रतिस्पर्धियों को मात दे सकते हैं। नौकरी आदि के लिये साक्षात्कार देने वाले जातकों के लिये भी समय सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है।कामकाजी व्यस्तताओं व दबाव के चलते पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। विशेषकर पार्टनर के लिये समय निकालपाना मुश्किल होगा जिससे आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इस समय आप बिना किसी वजह के किसी भय से आशंकित रहेंगें। यह आशंका किसी परिजन के स्वास्थ्य विशेषकर माता को लेकर हो सकती है। हो सकता है माता के साथ मनमुटाव भी बढ़ जाये। हालांकि स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर किसी परेशानी से झूझ रहें हैं तो उससे निजात मिल सकती है। 

______________

ज्योतिषीय सुझाव-भगवान गणेश का पूजन करते रहें। 

विशेष - हित शत्रुओं से सावधान।

-आर्थिक खर्च पर नियंत्रण रखें।

-दैनिक रोजगार कार्य गतिविधियों के पश्चात घर परिवार को समय दें।

ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow