वर्ष 2025 में क्या है कर्क राशि का हाल
वर्ष -2025 के जातक जाने अपने राशि से अपना भविष्यफल काशी के काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य डॉ धीरेंद्र मनीषी से hindbhaskar.in पर
कर्क राशि वालों को 2025 में अप्रैल माह में नये मकान ,जमीन की संभावना । अक्टूबर माह लाभदायक।स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं इस वर्ष परेशान करेंगी। अनावश्यक खर्च बढ़ाने से संचित धन कम हो सकता है अतः सावधान रहें। गृह कलेश की संभावना है ,स्वंय पर और वाणी पर संयम रखें तो उत्तम होगा। पिता से लाभ मिल सकता है। मजबूत मानसिकता से कार्य करने में सफलता मिलेगी। पढ़ने-लिखने में रुचि बढ़ेगी। इस साल आपके घर नया वाहन भी आ सकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको अपनी खाने की आदतों पर ध्यान दोना होगा। इस साल आपका वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है।
_-__
विशेष सतर्कता-अनावश्यक खर्च से बचें।
-मार्च 2025 के बाद खर्चों के लिए कोई ऋण न लें।
-शत्रु से सतर्क रहें। -
____________
ज्योतिषीय सुझाव- भगवान शिव का पूजन, सोमवार का व्रत एवं रुद्राभिषेक करने से इस वर्ष विशेष लाभ मिलेगा।
What's Your Reaction?