नव वर्ष 2025 में सिंह राशि वालों की क्या रहेगी स्थिति
वर्ष 2025 में काशी के प्रकांड विद्वान काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के निदेशक आचार्य धीरेंद्र मनीषी से जाने सिंह राशि के राशि का भविष्यफल-----
वर्ष 2025 में काशी के प्रकांड विद्वान काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के निदेशक आचार्य धीरेंद्र मनीषी से जाने सिंह राशि के राशि का भविष्यफल-----
सिंह
जून महीने में स्वास्थ्य की समस्या पर सितम्बर लाभप्रद।
सिंह राशि के जातकों को भी इस वर्ष तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि तमाम अवरोधों के पश्चात आप किसी खास, किसी नई व बड़ी परियोजना में धन निवेश करने में कामयाब हो सकते हैं। ग्रह दशा आपके लिये बड़े लाभ के योग बना रहे हैं। यह लाभ आपको पैतृक संपत्ति के रूप में भी मिल सकता है। आपके पराक्रम, आपकी कार्यक्षमता में भी यह समय वृद्धि करने वाला रहेगा। कार्यस्थल पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि इस समय आपमें अंहकार की भावना आ सकती है, अपने निर्णयों पर अति विश्वास से बचें। साथ ही पर्सनल रिलेशनशिप के मामले में सावधानी बरतें, संबंधों में परेशानी आ सकती है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये समय थोड़ा अधिक मेहनत करने वाला रहेगा। विद्यार्थियों को विशेष रूप से तनाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है अपनी तैयारी रखें। संतान को लेकर भी इस समय आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं। आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर भी आपका रूझान बढ़ सकता है। आत्मिक संतोष भी आप महसूस कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो यह समय आपके लिये रोमांचकारी रह सकता है। व्यवसायी जातकों को भी व्यवसाय में अपेक्षित लाभ हो सकता है न मिले। इस समय आप पर आलस्य का आलम हावी रह सकता है जिससे कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन में कमी आ सकती है।
सिंह राशि के लिए ज्योतिषीय सुझाव-
-मार्च के अंत तक कोई वित्तीय लेनदेन न करें।
-आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
- स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी दूर होगी।
विशेष-गायत्री मंत्र का नियमित जप करें एवं सूर्यदेव को गुड़हल फूल, कुमकुम के साथ जल दें।
(ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।)
What's Your Reaction?