धनु राशि के जातकों के लिए कुछ ऐसा होगा वर्ष 2025
वर्ष -2025 में अपने धनु राशि के जातक जाने अपना भविष्यफल काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के आचार्य धीरेंद्र मनीषी से-hindbhaskar.inपर
धनु
फरवरी महीने में धार्मिक कार्यों में व्यस्तता एवं धन व्यय के आसार।
इस वर्ष 2025 किसी खास व्यक्ति से मुलाकात संभव है। हालांकि साल की शुरुआत में परिवार के साथ कुछ मतभेद भी हो सकते हैं। माता-पिता और बच्चों को लेकर खास चिंता महसूस हो सकती है। इस वर्ष दवाओं पर भी खर्च हो सकता है। परेशानी से बचने के लिए आपको क्रोध को नियंत्रित करना होगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपको दबाव झेलना पड़ सकता है, साथ ही नौकरी संबंधी यात्रा या बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम के दौरान स्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं। इस साल आपको सहकर्मियों का समर्थन नहीं मिलेगा साथ ही इस अवधि के दौरान व्यापार में भी परेशानी हो सकती है। जो जातक विदेश जाने के इच्छुक हैं और लंबे समय से इसके लिये प्रयासरत हैं उनके लिये भी विदेश जाने के रास्ते खुल सकते हैं। कुछ जातक किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी निकल सकते हैं।सेहत का ध्यान रखें। रोमांटिक लाइफ में भी यह समय काफी उठापटक लेकर आ सकता है। करियर के पहले पायदान पर खड़े जातकों के लिये सलाह है कि यदि हाल ही में किसी साक्षात्कार में हिस्सा ले रहे हैं अपनी पूरी तैयारी के साथ जायें। घर का वातावरण भी शांति व सौहार्द से भरा रहेगा। अविवाहित जातकों के लिये विवाह के योग भी इस समय बन सकते हैं। शत्रुओं पर आप इस समय हावि रह सकते हैं। सामाजिक तौर पर भी आपकी सक्रियता बढ़ने के आसार हैं।धन लाभ के संकेत आपके लिये बन रहे हैं हालांकि इसके लिये आपको विवेकपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता रहेगी। भाई बहनों का भी आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा।
विशेष दांपत्य जीवन में भी यह समय सकारात्मक परिवर्तन का समय है। कार्योन्नति की उम्मीद भी इस समय आप रख सकते हैं।
ज्योतिषीय उपाय:मन में हमेशा ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करते रहें। पुरुष सूक्त का नियमित पाठ वर्ष भर करें।
(ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।)
What's Your Reaction?