कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए नववर्ष -2025

वृश्चिक राशि के जातक जाने अपने राशि से अपना वार्षिक भविष्यफल 2025 काशी के काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य डॉ धीरेंद्र मनीषी से hindbhaskar.in पर ---------------

Jan 1, 2025 - 20:25
 0  15
कैसा रहेगा वृश्चिक राशि के लिए नववर्ष -2025

वृश्चिक

नवंबर माह लाभप्रद। नए जमीन मकान के बन सकते हैं योग।

नव वर्ष आपके लिये नव हर्ष लेकर आ रहा है। 2025 में आप कुछ नया सीखेगें और कुछ नया करेंगें भी, ऐसे योग इस वर्ष की शुरुआत में ग्रह आपके लिये बना रहे हैं। इस साल अक्‍टूबर तक धन का लगातार प्रवाह बने रहने से आर्थिक स्थिति अच्‍छी बनी रहेगी। हालांकि किसी भी मद में निवेश करने से पहले सलाह मशविरा कर लें। पहली तिमाही के दौरान अपने व्यापार के लिए कुछ नई योजना बना सकते हैं। व्यवसाय के लिए आपको सरकारी सहायता भी मिलेगी।इस साल धार्मिक गतिविधियों में भी शामिल हो सकते हैं साथ ही कुछ सामाजिक कारणों से खुशी भी महसूस होगी। समाज में आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक मुद्दों को हल करने में अप्रैल का महीना बेहतर साबित होगा। साल की दूसरी छमाही के दौरान आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन आपको छोटी चीजों पर आक्रामक होने से बचना होगा, क्योंकि इससे परिवारिक रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। अपने लक्ष्यों को साधने के लिये आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि हो सकता है कम ही रहे। इस समय आपके लिये हालातों में पहले से कुछ सुधार तो होगा लेकिन वह आपकी अपक्षेओं के अनुसार हो ऐसा नहीं कहा जा सकता। इस समय भौतिक सुख सुविधाओं में भी वृद्धि के आसार हैं। यात्राओं में लाभ मिलेगा। साथ ही इस समय आप लाभ प्राप्ति के नये स्रोत भी तलाश सकते हैं।

सावधान!

 साल के अंत में यह वर्ष जाते-जाते आपको थोड़ा कष्ट दे सकता है। आपकी जीवनशैली कुछ इस तरह की हो सकती है कि आप खान-पान व विश्राम का बराबर ध्यान न रख पायें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो चार हों। खर्च बढ़ने के साथ-साथ फाइनेंशियली कोई लॉस भी उठाना पड़ सकता है।

 विशेष सुझाव: हनुमान जी के पूजन एवं मंगल व्रत रखने से विशेष लाभ होगा।

(ज्योतिषीय सलाह सुझाव वैदिक गणना के अनुरूप होती है इससे संबंधित कोई सलाह/ सुझाव/ शिकायत आदि से संबंधित समाचार पत्र/ न्यूज़ पोर्टल का कोई उत्तरदायित्व एवं सरोकार नहीं है।)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow