दैनिक राशिफल दिनांक 27 नवंबर 2024

Nov 27, 2024 - 05:06
 0  131
दैनिक राशिफल दिनांक 27 नवंबर 2024

दिनांक 27 नवम्बर 2024 का राशिफल

मेष-

परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा। नए कार्यों का आयोजन होगा। धन, मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। आनंद का वातावरण छाया रहेगा, सरकारी कार्य संपन्न होंगे। छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। नौकरी और व्‍यापार के मामले में नए अवसर प्राप्‍त होंगे। मगर सेहत के मामले में थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है। 

वृष-

आप कोई नया प्रॉजेक्‍ट शुरू कर सकते हैं। आज आप बौद्धिक तथा लेखन के कार्यों में सक्रिय रहेंगे, धार्मिक स्थल की यात्रा लाभकारी रहेगी, विदेश में रह रहे किसी मित्र या स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे। छोटे प्रवास पर भी जा सकते हैं। धन लाभ के योग भी दिख रहे हैं। 

मिथुन-

 कुछ कार्यों में आपको निराशा भी हाथ लग सकती है। आज का दिन सावधानी से व्यतीत करें, नए कार्यों का प्रारंभ न करें एवं क्रोध पर संयम रखें, नए सम्बंध बनाने से पहले गंभीरता से विचार करें। भाई-बहनों के साथ प्‍यार से पेश आएं और संबंधों में संयम रखें।

कर्क-

हो सकता है कि सुबह के वक्‍त ही आपको कोई शुभ समाचार मिल जाए। आज आपका दिन सुखपूर्वक एवं आनंद से व्यतीत होगा, पार्टी, पिकनिक तथा वस्त्र परिधान आज के दिन की विशेषता रहेंगे। उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा। जिनका अभी विवाह नहीं हुआ है, उनके लिए इस दिशा में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। 

सिंह -

आज बॉस से तारीफ मिल सकती है। सहयोगियों के साथ भी आपकी अच्‍छी पटेगी। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छी खबर है। आपके व्यापार में आज विस्तार होगा, नौकरी में सहकर्मियों की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा, शत्रुओं पर विजय मिलेगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में विशेष रूप से चिंतित रह सकते हैं। 

कन्या-

आपके द्वारा किए गए किसी काम को पहचान मिल सकती है। मित्रों और स्‍नेहीजनों के साथ रहने से मन प्रसन्‍न रहेगा। पार्टनर के साथ आपके संबंध भी बेहत होंगे। आज बौद्धिक चर्चा में भाग लेने का अवसर मिल सकता है, विचारों में शीघ्र परिवर्तन, लेखनकार्य या सृजनात्मक कृतियों की रचना करने के लिए दिन अच्छा है। 

तुला-

मां अथवा घर में किसी बुजुर्ग महिला के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। आज कार्यों में सफलता और मान-सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है। आज आप स्‍वादिष्‍ट भोजन, अच्‍छे वस्‍त्र और विपरीत लिंगीय व्यक्तियों का साथ पाकर बेहद खुश रहेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। 

वृश्चिक-

 आज आपके मन में परिवर्तन शीघ्र आएंगे, जिससे आपका मन कुछ दुविधायुक्त रहेगा। सृजनात्मक और कलात्मक कार्यों का हिस्‍सा बनेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त होगा, अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा, शत्रु एवं विरोधी परास्‍त होंगे। ध्‍यान रखें कि आज के दिन किसी के साथ साझेदारी में काम करना हो तो सोच-समझकर ही निर्णय लें।

धनु-

 हाथ में आया हुआ अवसर सही निर्णय न लेने के कारण आप आज गंवा सकते हैं, वाणी द्वारा दूसरों को अपने प्रति आकर्षित करें तो लाभकारी रहेगा। धन के मामले में कोई भी फैसला सोच समझकर लें। जल्‍दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय बाद में नुकसानदेह साबित हो सकता है।

मकर-

 आर्थिक दृष्टि से भी आज का दिन लाभदायी, मित्र या परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में उच्‍चाधिकारियों का सहयोग प्राप्‍त हो सकता है। नौकरी और व्‍यापारी वर्ग के लोग रुपये-पैसे के मामले में फैसले सोच-समझकर लें। आपको आने वाले वक्‍त में संचित धन की आवश्‍कता पड़ सकती है।

कुंभ-

 असमंजस के कारण मानसिक कष्ट होगा। वाहन चलाने में सावधानी बरतें अन्‍यथा चोट-चपेट की आशंका है। आज व्‍यवसाय में धन संबंधित आयोजन करने का भी योग प्रबल है। विदेश स्थित व्‍यवसायीजनों से लाभ मिलेगा। आकस्मिक धन खर्च हो सकता है। साझेदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन परिस्थिति आपके अनुकूल रहेगी।

मीन-

आपके सोचे हुए कार्य आज पूर्ण हो सकते हैं। कोई मुनाफे का सौदा हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा, धनप्राप्ति के योग हैं, हाथ में आए अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। छात्रों को भी आज प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। 

नोट: कुंडली निर्माण, मेलापक, ज्योतिषीय परामर्श एवं वैदिक कर्मकाण्ड हेतु आप आचार्य जी के दिये मोबाइल नंबर पर सशुल्क संपर्क कर सकते हैं। 

द्वारा: आचार्य डॉ0 धीरेन्द्र मनीषी। प्राध्यापक: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी। निदेशक: काशिका ज्योतिष अनुसंधान केंद्र। मो0: 9450209581/ 8840966024

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow