भाजपा की नीतियां बाबा साहब की समाजवादी सिद्धांतों के प्रतिकूल हैं , इसीलिए देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही:- दीपक मिश्र
भाजपा की नीतियां बाबा साहब की समाजवादी सिद्धांतों के प्रतिकूल हैं , इसीलिए देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही:- दीपक मिश्र

By:- Nirjala
लखनऊ/कन्नौज(हिन्द भास्कर):- बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कन्नौज स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दीपक मिश्र ने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय और समाजवाद के प्रबल पैरोकार थे । उनकी ऐतिहासिक रिपोर्ट "स्टेट्स एंड माइनारिटी" का आर्थिक अध्याय राज्य समाजवाद लाने का आह्वान करती है।
उन्होंने समाजवादी सोच के अनुरूप समाज की बेहतरी के लिए कई प्राविधान संविधान में उपबंधित किए । बाबा साहब और लोहिया समदर्शी व समलक्षी थे । बाबा साहब के चुनाव में तत्कालीन समाजवादियों ने उनकी मदद की थी । बाबा साहब को भारत रत्न से उस समय विभूषित किया गया जब केंद्र में समाजवादी पार्टी के सहयोग वाली सरकार थी। भाजपा की नीतियां बाबा साहब की समाजवादी सिद्धांतों के प्रतिकूल हैं , इसीलिए देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है।
बाबा साहब और लोहिया की साझा विरासत को अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी ही आगे बढ़ा रही हैं । बाबा साहब सांप्रदायिकता के घोर विरोधी थे, भाजपा पहले नफरत की नकारात्मक सांप्रदायिक सियासत छोड़े, तब बाबा साहब का नाम ले । प्रोफेसर दीपक राय ने कहा कि बाबा साहब हिंदी की मजबूती को राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी मानते थे । संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने की । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कलीम खान, पूर्व मंत्री बउवन तिवारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव, अरुण यादव, श्याम सिंह, कौसर खान, यश कुमार दोहरे, प्रबल प्रताप सिंह कई लोग मौजूद थे ।
What's Your Reaction?






