ममता ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गो, महिलाओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
ममता ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गो, महिलाओं के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
By:- Anil pandey
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनऊ के तत्वाधान एवं मिधानी द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता, दिव्यांग कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान की श्रंखला के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में बुजुर्गों महिलाओं की नेत्र जाँच आज प्रायोजित बक्शी का तालाब लखनऊ के अल्दूमपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गयाI पंजीकरण एव नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन सत्र में ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा द्वारा शुभारंभ किया गयाI
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर एवं नेत्र सहायक की सहायता से सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबो के नेत्र की जांच किया गयाI राजीव मिश्रा ने बताया कि इसी प्रांगण में विशाल स्वस्थ्य जागरुकता एवं जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाना है जिसमें स्वास्थ्य जन. जागरुकता, चिकित्सा शिविर, दिव्याग ट्राई साइकिल, स्टिक, कान की मशीन आदि सहित प्राथमिक दवाइयों का वितरण किया गया!
उसी में आज हुए नेत्र जाँच के व्यक्तियों, जरूरतमंदो को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाना है, ट्रस्ट विगत 5 वर्षो से निरन्तर नर सेवा को नारायण सेवा मानकर शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज,गरीब,जरूरतमंदों के लिए सेवा समर्पण एवं सहयोग हेतु कृतसंकल्प है,उसी श्रंखला में इस वर्ष भी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य सहायक उपकरण,कृत्रिम अंग व कंबल वितरण अभियान अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर आयोजित कर लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है!
इस मौके पर कार्यक्रम के सफ़ल संचालन में प्रधान अतुल कुमार शुक्ला शशिकान्त शुक्ल, मोहित मिश्रा, उमाशंकर, सचिन, अतुल तथा ट्रस्ट परिवार के समस्त सदस्यो ने अपना अमूल्य योगदान दिया!
What's Your Reaction?