एनआरएलएम फंड के दुरुपयोग से महिलाएं रहीं वंचित
एनआरएलएम फंड के दुरुपयोग से महिलाएं रहीं वंचित

By:- Amitabh Chaubey
उन्नाव(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में 3.85 करोड़ रुपये के घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। आप को बता दे कि ये घोटाले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) में हुआ है।
जिस के तहत महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ ही नहीं मिला जब जांच टीम ने जांच किया तो एक बड़ा खुलासा हुआ जिस में सामने आया है कि फंड का दुरुपयोग कर इसे निजी वेंडरों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।
ये अधिकारी पाए गए दोषी
जांच में तत्कालीन उपायुक्त संजय पांडेय और डीएमएम शिखा मिश्रा को घोटाले का जिम्मेदार ठहराया गया है। वहीं अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिलों के जरिए भुगतान कराए गए और लाभार्थी महिलाओं को योजनाओं का कोई लाभ ही नहीं मिला।
सामने आई ये गड़बड़ियां
1- फंड डायवर्ट कर निजी खातों में ट्रांसफर
2- फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भुगतान
3- बिना लाभ वितरण के फंड का निकासी
4- नियमों की खुलेआम अनदेखी
What's Your Reaction?






