डाटा सेंटर सहकारी संस्थाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा:- जेपीएस राठौर
डाटा सेंटर सहकारी संस्थाओं के प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा:- जेपीएस राठौर

By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- उत्तर प्रदेश सहकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर सहकारिता भवन लखनऊ में सोमवार को सहकारिता राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार)जेपीएस राठौर ने सहकारी संस्थान के डिजिटल आवश्यकता को पूरा करने के लिए डाटा सेंटर का उद्घाटन किया।
मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा आईवीसी के मीडिया प्लान और सहकारी समितियां के एजीएम कैलेंडर का विमोचन किया गया। श्री राठौर ने अपने संबोधन मे कहा कि डाटा सेंटर सहकारी संस्थाओं के कामकाज को अधिक प्रभावी बनाएगा और उनके काम में पारदर्शिता भी लाएगा।
सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि सहकारी समाज और युवा वर्ग के लिए एक मील का पत्थर है। सहकारी डाटा सेंटर, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष और एजीएम कैलेंडर सहकारी संस्थानों के कामों में सुधार लायेगा।
कार्यक्रम में मंत्री ने मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी दिया । नियुक्ति पाने वालों में सविता बाजपेई, मंशा, सोनी श्रीवास्तव, सरिता बाजपेई, विभा सिंह, कुलदीप सिंह, देवेंद्र कुमार व ऋषभ तिवारी शामिल थे।
कार्यक्रम में श्रीकांत गोस्वामी (प्रबंध निदेशक )ने आयें हुए अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






