पीएम मोदी का जीवन सेवा समर्पण से भरा जीवन है : अनिल
पीएम मोदी का जीवन सेवा समर्पण से भरा जीवन है : अनिल

हिन्द भास्कर
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा कार्यालय राबर्ट्सगंज पर सम्पन्न हुआ सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिला कार्यशाला का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में बतौर मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे।
कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या व संचालन जिला सह संयोजक/जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने किया।
17 सितंबर मोदी के जन्मदिन से 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती तक चलेगा सेवा पखवाड़ा होंगे विभिन्न कार्यक्रम - अनिल सिंह
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पित है इसलिए उनके जन्मदिन पर संगठन के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला से लेकर बूथ स्तर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 17 सितंबर जिला स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन बूथ स्तर पर स्वच्छता तथा स्वच्छता ही सेवा का संकल्प दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा पीएम मोदी का लाइव संबोधन भी सुना जाएगा। 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं 18 सितंबर को प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। आगे कहा कि पीएम मोदी का जीवन सेवा समर्पण से भरा जीवन है। सेवा पखवाड़ा एक माध्यम है जनता के बीच जाने का। और कहा कि पीएम मोदी का जीवन सेवा समर्पण से भरा जीवन है, सेवा पखवाड़ा एक माध्यम है जनता के बीच जाने का।
कार्यशाला मे मुख्यरुप से अनुसूचित आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, घोरावल विधायक अनिल मौर्या, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तिरथराज, अशोक मिश्रा, रामलखन सिंह, नागेश्वर देव पाण्डेय, चांदप्रकाश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, श्रवण गोंड, अजीत रावत, कार्यक्रम सह संयोजक प्रसन्न पटेल, रमेश पटेल, उदयनाथ मौर्या, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, संतोश शुक्ला, अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, गुडिया तिवारी, राजन चौधरी, कमलेश चौबे, विनय श्रीवास्तव, दिलिप चौबे, आशुतोस चौबे, महेश्वर चन्द्रवंशी, सुरेश शुक्ला, परशुराम केशरी, प्रिया सोनकर, अनिल सिंह सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






