पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चलाया गया टिकट जांच अभियान
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में चलाया गया टिकट जांच अभियान
लखनऊ(हिन्द भास्कर):- पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोमतीनगर एवं मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशनों पर बस रेड जॉच के माध्यम से टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस जांच अभियान के अन्तर्गत 158 बिना टिकट एवं अनियमित यात्री पकड़े गये जिनसे रूपया 1,19,490/-(एक लाख उन्नीस हजार चार सौ नब्बें) का रेल राजस्व अर्जित किया गया तथा 09 यात्रियों का रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने ट्रायल कराया गया।
इस अभियान में बिना टिकट पुलिस कर्मी एवं दैनिक यात्री स्लीपर एवं थ्री एसी श्रेणी में यात्रा करते पाये गये। वाणिज्य चेकिंग टीम द्वारा अभियान के दौरान बिना टिकट एवं अनियमित यात्रियों को बिना टिकट यात्रा न करने के लिए जागरूक भी किया गया।
What's Your Reaction?
