रेलवे बोर्ड के सदस्य हितेंद्र मल्होत्रा ने किया लखनऊ का दौरा
रेलवे बोर्ड के सदस्य हितेंद्र मल्होत्रा ने किया लखनऊ का दौरा

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- रेलवे बोर्ड के सदस्य हितेंद्र मल्होत्रा भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (IRITM), लखनऊ में आगमन हुआ। हितेंद्र मल्होत्रा का IRITM के अपर महानिदेशक (ADG) संजय त्रिपाठी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हितेंद्र मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर महानिदेशक त्रिपाठी और वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
इस चर्चा में रेलवे अधिनियम, 1989 में सुझाए गए संशोधनों पर विचार-विमर्श शामिल था, जो नीतिगत संवाद और विधायी समीक्षा में संस्थान की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे स्वच्छता अभियान और हरित पहलों के अनुरूप, हितेंद्र मल्होत्रा ने आईआरआईटीएम परिसर के नए लॉन में एक पौधा लगाया, जो भारतीय रेलवे की स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इसके बाद, मल्होत्रा ने आईआरआईटीएम सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया। अपनी बातचीत के दौरान, उन्होंने परिचालन दक्षता के महत्व और भारतीय रेलवे के भीतर व्यावसायिक विकास पर बढ़ते ध्यान पर ज़ोर दिया। उन्होंने नवोदित रेलवे अधिकारियों को नवाचार अपनाने, सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और हितधारकों की बदलती ज़रूरतों के प्रति सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
What's Your Reaction?






