सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर चला परिवहन मंत्री का हंटर

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर चला परिवहन मंत्री का हंटर

Aug 13, 2025 - 09:10
 0  142
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पर चला परिवहन मंत्री का हंटर

लखनऊ(हिन्द भास्कर):- इन दिनों परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लगातार जिलों की बस स्टैंड का निरीक्षण कर रहे हैं। इस कड़ी में 8 अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक चारबाग गौतम कुमार अनुपस्थित पाए गए और साथ ही बस स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं गंदगी पाए जाने पर परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताई थी।

जिस के बाद मंत्री दया शंकर सिंह के निर्देश पर ए० आर० एम चारबाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अपने दायित्वों/कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता बरतने, डिपो के संचालन प्रतिफलों में गत वर्ष की तुलना में अत्यधिक गिरावट लाने, संचालन प्रतिफलों में वृद्धि लाये जाने के लिए कोई सार्थक प्रयास न करने के परिणाम स्वरूप ए.आर.एम गौतम कुमार को निलंबित किया गया।

वहीं सलाहकार (संचालन) आलमबाग बस स्टेशन पर संविदा पर तैनात निर्मल कुमार वर्मा की संविदा समाप्त की गई।संविदा/मानदेय पर अबद्ध किए गए निर्मल कुमार,सलाहकार (संचालन)की निगम को वर्तमान में आवश्यकता ना होने के आधार पर उनकी आबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई। मंत्री के आदेश पर प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने की कार्यवाही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow