भोजपुरी अस्मिता को लेकर आयोजित हो रहा संस्कृति पर्व
विशेष संवाददाता
देवरिया।
विश्व भोजपुरी सम्मेलन की प्रादेशिक इकाई के तत्वावधान में देवरिया जनपद में 13 एवं 14 दिसंबर को प्रांतीय अधिवेशन संस्कृति पर्व के रूप आयोजित करेगी। इसकी तैयारी बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष पं. गिरजेश मिश्र, मंटू की अध्यक्षता में शहर के ट्यूबवेल कॉलोनी तथा सिंधी मिल कालोनी में हुई ।
बैठक को सम्बोधित करतें हुये प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी नें कहा कि 30 साल बाद विश्व भोजपुरी सम्मेलन का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन, देवरिया में किया जा रहा है I जिसकी सफलता आप सभी सहित समस्त जनपद वासियों के ऊपर निर्भर है I दो दिनों में पाँच सत्रों में यह सम्मेलन आयोजित होगा। जिसमें संगोष्ठि, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन तथा सम्मान समारोह शामिल है । अनिल मिश्र नें कहा कि विश्वभोजपुरी का यह कदम भोजपुरी भाषा को विश्व में पहचान दिलाएगी, रविप्रकाश मिश्र छोटे नें कहा कि भोजपुरी भाषा ही नहीं संस्कृति है I बृजभूषण गोंड नें कहा कि इस आयोजन से भोजपुरी भाषा को देश विदेश में उत्कृष्ट स्थान मिलेगा प्रो. सुधीर कुमार शुक्ल नें अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया I
इस अवसर पर विजय बहादुर गोड़, त्रिपुरेश मिश्र, भाजपा नेता संजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि लार अमित सिंह बबलू, सपा नेता नित्यानंद त्रिपाठी, प्रदीप कुमार गोंड, राजीव शाह, विशाल गोंड, हरीश नरायण तिवारी, वीरेंद्र कुमार, सतीश पाण्डेय चंद्रप्रकाश दुबे, कौशल किशोर मिश्र, मारकंडे शाही आदि उपस्थित रहे I
What's Your Reaction?
