पौधारोपण कार्यक्रम में भारी उत्साह, पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्त्वपूर्ण कदम

समस्याओं का सामना करने वाले ही सफल होते हैं - ई० ए०एन०त्रिपाठी
वृक्षारोपण के साथ ही महत्वपूर्ण है वृक्षों की देख रेख-
ई० आशुतोष चन्द्रा
एपीजीसीई सिटी चैप्टर गोरखपुर के चेयरमैन
ई० आशुतोष चन्द्रा की अगुवाई में ई० नीरज गौतम,ई० सुनील सिंह ,ई० पवनेश कुमार ,ई० अजय कुमार श्रीवास्तव ,ई० अमित कुमार ,ई० रमेश चंद्र पाण्डेय ,ई० सतीश सिंह तथा अन्य उपस्थित इंजीनियरों ने पं० ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी किसान पीजी कॉलेज आभूराम-तुर्कवलिया गोरखपुर के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर कालेज के श्रीमती शकुंतला त्रिपाठी सभागार में एक संक्षिप्त सभा भी आयोजित की गई जहां उपस्थित इंजीनियर्स को महाविद्यालय के प्रबंधक ई ०ए एन त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ राम सांवले मिश्र, डायरेक्टर ई० प्रशांत द्विवेदी, पं० त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पन्ने लाल गुप्ता द्वारा माल्यार्पण, अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।सभी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।
अतिथियों का स्वागत करते हुए भूतपूर्व चेयरमैन एपीजीसीई तथा त्रिपाठी ग्रुप आफ एजुकेशन की सभी संस्थाओं के प्रबंधक ई० ए०एन०त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य जीवन में बहुत सी समस्याएं आती हैं। समस्याओं का सामना करने वाले लोग ही सफल होते हैं। आज सबसे बड़ी समस्या है पर्यावरण प्रदूषण और इससे बचने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। आने वाले महीनों में संस्था ऐसे और भी कई कार्यक्रम आयोजित करेगी।ई० अखिलेश्वर नाथ त्रिपाठी ने यह भी घोषणा की कि जो लोग अपने पौधों की देखभाल सही तरीके से करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एपीजीसीई सिटी चैप्टर गोरखपुर के चेयरमैन
ई० आशुतोष चन्द्रा ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य हम सबने मिलकर किया है यह अत्यंत सराहनीय है किन्तु इससे कहीं ज्यादा आवश्यक है इसकी देखभाल। उन्होंने यह भी कहा कि, "पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और उनके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है "। आज का यह कार्यक्रम सिर्फ पेड़ लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ वातावरण तैयार करने का प्रयास है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे।
नेशनल सचिव ई० नीरज गौतम ने इस मौके पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें।
पौधारोपण कार्यक्रम के अंत में, सभी प्रतिभागियों को एक-एक पौधा भेंट किया गया और उनकी देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ वकील धर दूबे, डॉ सतीश दुबे, ओंकार नाथ त्रिपाठी,अवनेश्वर नाथ त्रिपाठी, धर्मेंद्र चौहान, अरविंद मौर्य, अमित त्रिपाठी, सुरेंद्र मिश्र,हरीश नारायण पाण्डेय, संदीप तिवारी, शिववचन यादव, श्रीमती वन्दना पाण्डेय प्रवक्ता डीएलएड, श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती रंजू दूबे, श्रीमती वन्दना पाण्डेय, डॉ सान्त्वना श्रीवास्तव, प्रतिष्ठा पाठक सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
बीटीसी के प्राचार्य के एम पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-
What's Your Reaction?






