ब्रह्मकुल परिवार ने अपने साथी अभियंता को अर्पित की अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
रविवार रात्रि पाली ड्यूटी जाते समय वाहन दुर्घटना में हुई थी मौत
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र
शक्तिनगर थाना क्षेत्र की एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह में अभियंता रहे मनोज कुमार शुक्ला की दुर्घटना में मौत से मर्माहत ब्रम्हकुल शक्तिनगर द्वारा बुधवार सायं विजय कंस्ट्रक्शन बलिया नाला स्थित ब्रह्मकुल प्रधान कार्यालय पर स्वर्गीय मनोज कुमार शुक्ला के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। सभी सदस्यों ने मनोज शुक्ला द्वारा ब्रह्मकुल के विभिन्न कार्यक्रमों में उनकी निष्ठा पूर्वक सेवा हेतु उन्हें याद किया तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ब्रह्म कुल के संरक्षक अजीत तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस शोक सभा में विजय कुमार दुबे, डॉ मानिकचंद पांडे, अनुराग मिश्रा, चंद्रशेखर जोशी, अखिलेश पांडे, रामप्रकाश मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, संजय चौबे, रत्नाकर शास्त्री के साथ बड़ी संख्या में ब्रह्मकुल के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?