गीता में वर्णित यज्ञ विषय पर विमर्श 11 को साईं हॉस्पिटल सभागार मे विद्वानों की जुटान
2001 से स्थापित परंपरा
हिन्द भास्कर ब्यूरो
सोनभद्र ।
( भोला नाथ मिश्र )
गीता का यथा अर्थ में भाष्य यथार्थ गीता में यज्ञ विषय पर
गोष्ठी 11 दिसंबर , बुधवार
को राबर्ट्सगंज साईं हॉस्पिटल सभागार में 1 बजे से आयोजित है ।इसमें जाने माने विद्वानों की जुटान
में सारगर्भित विमर्श होगा । गीता के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 5 महानुभावों को गीता जयंती आयोजन समिति सम्मानित करेगी । गीता जयंती मनाने की राबर्ट्सगंज में परम्परा शुरू करने
वाले स्मृति शेष प्रेमनाथ चौबे और यथार्थ गीता के उर्दू अनुवादक शायर स्मृति शेष मुनीर बख़्श आलम को
याद किया जाएगा ।
परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शक्तेशजगढ़ आश्रम से जुड़े भक्त प्रसिद्ध होमियोपैथी चिकित्सक डॉ कुसुमाकर , जाने माने गीतकार जगदीश पंथी , एलोपैथ चिकित्सा के प्रसिद्ध चिकित्सक आध्यात्मिक चिंतक डॉ वी सिंह , पत्रकार अरुण चौबे समेत अन्य लोग प्रत्येक वर्ष गीता जयंती आयोजित कर किसी निर्धारित विषय पर गोष्ठी करते
आ रहे हैं ।
दिव्य प्रभा स्मारिका अब तो बंद चल रही है , कभी इसका प्रकाशन सोनभद्र के द्वारा किया जाता रहा है । आश्रम से जुड़े राजनरायन पाण्डेय , पत्रकार दीपककुमार केसरवानी समेत सैकड़ों भक्त जयंती में उपस्थित रहते है ।
गोष्ठी की अध्यक्षता शुरू से ही मधुरिमा गोष्ठी के विधाता साहित्यकार कवि अजय शेखरजी करते आ रहे हैं । गोष्ठी का संचालन पहली बार पत्रकार भोला
नाथ मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के परिसर में लगी पट कुटी में किया था । उसके बाद जय
प्रभा मंडपम में गोष्ठी की निजामत जनाब मुनीर बख़्श आलम साहब करने लगे । इसके बाद पुनः भोलानाथ गोष्ठी के सूत्रधार की भूमिका निभाने लगे । होटल अरिहंत परिसर में भी एक बार गीता जयंती मनाई गई थी । वर्ष 2024 में साईं हॉस्पिटल सभागार में पहली बार गोष्ठी होने जा रही है।
डॉ वी सिंह द्वारा संचालित साईं हॉस्पिटल जनपद का प्रसिद्ध चिकित्सा शिक्षा संस्थान भी है जहां सैकड़ों युवक व्यवहारिक अनुभव प्राप्त कर अपनी जीविका चलाने के लिए तैयार हो रहे है । डॉ वी सिंह के बड़े पुत्र डॉ संजय सिंह , बहू डॉ अनुपमा सिंह साईं हॉस्पिटल की व्यवस्था समेत चिकित्सक के तौर पर पीड़ितों की चिकित्सा करते है ।डॉ वी सिंह के छोटे पुत्र डॉ अजय
सिंह और छोटी बहू डॉ अंजली विक्रम सिंह विंध्य कन्या पीजी कालेज संचालित करते है ।
जनपद के हृदय स्थल राबर्ट्सगंज में आयोजित होने वाले पांच निर्धारित आयोजनों का लोग प्रतीक्षा करते रहते हैं । लंबे समय से राजा तेज़बली शाह क्लब मैदान में होने वाले श्री रामचरित मानव नवाहपाठ यज्ञ , इसी यज्ञ के अंत में इसी स्थान पर मधुरिमा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन , गीता जयंती समारोह और दुर्गा पूजा तथा श्री रामलीला ।
What's Your Reaction?