सीट आवंटन के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जमा की फीस

Jul 31, 2024 - 23:55
 0  12
सीट आवंटन के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने जमा की फीस

दर्जन भर से अधिक यूजी कार्यक्रमों में भी सीट आवंटन परिणाम घोषित

सर्वाधिक संख्या वाले बीए आनर्स का सीट आवंटन परिणाम गुरुवार को जारी होगा

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पीजी सीट आवंटन के बाद पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। पीजी के बाद आज अधिकांश स्नातक कार्यक्रमों के सीट आवंटन परिणाम भी देर शाम घोषित कर दिए गए। 

 अपना परिणाम देखने के लिए अचानक एक साथ बड़ी संख्या में हो सकने वाले ट्रैफिक लोड से प्रवेश पोर्टल और सर्वर की गति प्रभावित न हो और अभ्यर्थियों को परिणाम देखने या फीस जमा करने में दिक्कत न हो इसलिए क्रमिक रूप से परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। सर्वाधिक सीटों वाले बी ए आनर्स कार्यक्रम के सीट आवंटन परिणाम गुरुवार शाम को जारी होंगे।

इन अभ्यर्थियों के लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 2 अगस्त निर्धारित है। तब तक शुल्क जमा कर लेने वाले प्रवेशार्थी 5 से 8 अगस्त तक अपने अपने विभागों में उपस्थित होकर प्रमाणपत्रों का सत्यापन करायेंगे। प्रथम चरण के बाद रिक्त रह गई सीटों पर द्वितीय चरण में पुनः सीट आवंटन किया जाएगा।

इस वर्ष ऑनलाइन काउन्सिलिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालय ने पहली बार प्रारम्भ की है। इससे दूर-दराज के अभ्यर्थियों को बार-बार परिसर के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे। इस साल डेढ़ दर्जन से अधिक कालेज भी केंद्रीकृत प्रवेश व्यवस्था में हिस्सा ले रहे हैं।

 जिन अभ्यर्थियों को प्रथम काउन्सिलिंग के बाद सीट आवंटित हुई है, वे आवंटन तिथि के बाद तीन कार्यदिवस के भीतर विश्वविद्यालय के पोर्टल- www.dduguadmission.in पर लागिन कर अपना निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। शुल्क जमा करने के पश्चात प्राप्त फीस रसीद के साथ उस पर अंकित तिथि एवं समय के अनुसार अपने संकाय/विभाग/महाविद्यालय में सम्पर्क करेंगे। जहाँ उनके द्वारा ऑनलाइन भरे गये सभी अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। 

 अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने उनकी फीस रसीद पर ही आवश्यक निर्देश अंकित कर दिये हैं । भौतिक सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ शुल्क रसीद; सभी मूल अंकपत्र;जाति एवं आय के प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो), आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी0सी0)/माइग्रेशन एवं वेटेज से सम्बन्धित मूल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होंगे।अभ्यर्थी अपने इन सभी प्रपत्रों की एक-एक स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति (फोटो कॉपी) भी लेकर जायेंगे।

 वे अभ्यर्थी जिनके विषय में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और उन्होंने अपना प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है वे आज से अपने विभागों में जाकर प्रमाणपत्र सत्यापन कराएंगे।

*बॉक्स *

 

*इस बार अभ्यर्थियों को अपग्रेडेशन की सुविधा भी मिलेगी*

अगर अभ्यर्थी को प्रथम काउंसलिंग में उसकी सर्वोत्तम वरीयता नहीं मिलती है, तो उसे जो सीट आवंटित हुई है, उसका शुल्क जमा करने के बाद अपनी सीट अपग्रेड करने का अवसर भी मिलेगा।

कई बार किसी अभ्यर्थी को उसकी निचली रैंकिंग के कारण अपनी पहली वरीयता की सीट नहीं मिलती लेकिन ऐसा भी होता है की रैंकिंग में ऊपर आया कोई अभ्यर्थी प्रवेश न ले । ऐसे में ऊपर की सीट रिक्त रह जाती है।

नई व्यवस्था में अपनी आवंटित फीस की फीस जमा करने के बाद यदि अभ्यर्थी अपग्रेड बटन पर क्लिक करता है, तो द्वितीय काउंसलिंग में सीट उपलब्ध होने पर मेरिट के वरीयता क्रम में उसके द्वारा दी गयी वरीयता के अनुसार सीट आवंटित होगी और यदि अभ्यर्थी को उच्च वरीयता की सीट आवंटित नही होती है तो उसे पहले से आवंटित सीट बनी रहेगी। यह सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को ही होगी जो अपग्रेड का विकल्प चुनेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow