राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को कुलपति ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पटेल चौराहा पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. टंडन ने इस अवसर पर सरदार पटेल के अमूल्य योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता और अडिग संकल्प के बल पर भारत को एकजुट करने का कार्य किया। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके प्रयासों ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में बाँधने की दिशा में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।
प्रो. टंडन ने छात्रों को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और एकता के संकल्प के साथ हुआ।
What's Your Reaction?