फेस्टिवल के दूसरे दिन समोसा चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम का रहा जलवा

Aug 2, 2024 - 21:44
 0  20
फेस्टिवल के दूसरे दिन समोसा चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम का रहा जलवा

फेस्टिवल के दूसरे दिन समोसा चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम का रहा जलवा

हिन्द भास्कर 

      गोरखपुर । चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम के दूसरे दिन चाय विथ किशोर कुमार कार्यक्रम के अंतर्गत उभरते हुए नवोदीत गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया जिसमें लोगों ने चाय व समोसे का लुत्फ उठाते हुए कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन लिया । मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर शहर के जाने-माने नेत्र सर्जन डॉक्टर दुर्गेश श्रीवास्तव एवं डॉक्टर पंखुड़ी जौहरी समेत जाने-माने इनकम टैक्स और जीएसटी के एडवोकेट देश दीपक श्रीवास्तव एलआईसी के नंबर वन एजेंट सुनील गुप्ता कृति कल्चरल संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उषा कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर एवं किशोर दा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ ।

        विदित हो कि किशोर कुमार आर्टिस्ट वेलफेयर सोसाइटी व अनुदीप क्रिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय किशोर कुमार फेस्टिवल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन गायक कलाकारों ने किशोर कुमार के गाये गीतों को प्रस्तुत किया कार्यक्रम की शुरुआत अनुराग व दीप्ति ने फिल्म दीवार का मशहूर गीत "कह दूं तुम्हें या चुप रहूं..." गीत को गाकर शुरूआत किया इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत हुए जिसमें

प्रिंस शुक्ला ओ साथी रे... प्रतीक चौधरी ओ माझी रे... सार्थक राज चौधरी छूकर मेरे मन को.... गौरव जसवाल दिए जलते हैं.... चंदेश पासवान तुम बिन जाऊं कहां.... अलंकृत मिश्रा आपकी आंखों में..... नीता मल्ल प्यार मांगा है..... पूजा गुप्ता सागर किनारे...... हृदयांश पांडेय कभी बेकसी ने मारा..... मयंक मेरी उम्र के नौजवानों..... अर्पित त्रिपाठी अजनबी हसीना से.... आयुष कुमार नीले नीले अंबर पर.... आर्यन कश्यप पल-पल दिल के पास... कुसुम ओ हंसिनी.... सार्थक राज चौधरी छूकर मेरे मन को.... दीपिका मेरे दिल में आज क्या है.... राशि पांडेय ने किशोर कुमार के गानो की मैटली गाकर कार्यक्रम को चार चांद लगाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन आर्नव ने किया । ट्रंपेट पर शिव जसवल ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा जिसमें लकी विजेताओं को इयरपाड दिया गया ।

    म्यूजीशियन में पैड पर अखिलेश विश्वकर्मा, गिटार नमन उपाध्याय, आर्गन पंकज शुक्ला, ढोलक पर सूरज मिश्रा ने संगत किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रगति श्रीवास्तव,निधि श्रीवास्तव, बेचन सिंह ध्रुव श्रीवास्तव का रहा । कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को लालडिग्गी स्थिति नेत्रहीन बच्चों के साथ प्री बर्थडे सेलीब्रेट करते हुए बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उनका हौसला अफजाई के लिए संस्था के तरफ से उन सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow