25 अंक के आन्तरिक मूल्यांकन में 20 अंक का क्लास टेस्ट: कुलपति
हिन्द भास्कर
गोरखपुर।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन की अध्यक्षता में 18 सितंबर 2024 को अधिष्ठता, विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की गई।
बैठक में कुलपति ने कहा कि सभी विभाग तथा शिक्षक यह सुनिश्चित करें की 25 अंक के आंतरिक मूल्यांकन में 20 अंक का क्लास टेस्ट आयोजित करें तथा पांच नंबर छात्र की उपस्थिति पर दें।
विश्वविद्यालय जल्दी ही एक समय सारणी घोषित करेगी जिसके अंदर सभी विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों के सभी शिक्षक 20 अंक का अपनी क्लास का टेस्ट लेंगे और उसका मूल्यांकन कर पोर्टल पर अंक अपलोड करेंगे। कक्षा स्तर पर होने वाली इस परीक्षा को वर्णनात्मक रखने के कुलपति के सुझाव पर सहमति बनी।
सभी विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण
बैठक में कुलपति ने कहा की विभागाध्यक्ष समर्थ पोर्टल पर सभी विद्यार्थियों के पंजीकरण सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करें। जल्द से जल्द पंजीकरण कराना आवश्यक है क्योंकि परीक्षा फॉर्म भी समर्थ पोर्टल से ही भरे जायेंगे।
छुट्टी स्वीकृत होने पर ही स्टेशन छोड़ें शिक्षक
कुलपति ने कहा की सभी शिक्षक समर्थ पोर्टल पर अपनी छुट्टियां विभाग अध्यक्ष तथा कुलपति कार्यालय से स्वीकृत करने के बाद ही बाहर जाएं। ऐसा पाया गया है कि कई बार शिक्षक पोर्टल पर छुट्टी के बिना स्वीकृति के ही बाहर चले जा रहे हैं।
What's Your Reaction?