दर्शन शास्त्र विभाग में आयोजित हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के हीरक जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 20-02-2025 दिन गुरुवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से विभाग के अध्यक्ष एवं कला संकाय अधिष्ठाता प्रो. राजवंत राव की अध्यक्षता में " योग एवं स्वास्थ्य " विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता में दर्शनशास्त्र विभाग में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्यनरत विद्यार्थियों में से कुल 38 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता किया । इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों का उनके प्रदर्शन और मूल्यांकन के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रो. द्वारका नाथ, विभाग के समन्वयक एवं सहायक आचार्य डॉ. संजय कुमार राम, निबंध लेखन प्रतियोगिता के संयोजक एवं सहायक आचार्य डॉ. रमेश चंद, सह-संयोजक एवं सहायक आचार्य डॉ. संजय कुमार तिवारी, सहायक आचार्य डॉ. दीपक कुमार गुप्ता की सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । विभाग के कार्यालय सहायक मातेश्वरी नायक, कार्यालय कर्मी रामध्यान, विभाग के पुरातन शोधार्थी डॉ. दीपक कुमार, शोधार्थी अनन्या शुक्ला, कुंवर सिंह आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाया ।
What's Your Reaction?






