साप्ताहिक शोध संवाद शुरू करेगा हिंदी विभाग

Sep 24, 2024 - 13:54
 0  13
साप्ताहिक शोध संवाद शुरू करेगा हिंदी विभाग

 हिन्दी विभाग में 'साप्ताहिक शोध संवाद'

24 सितंबर 2024

हिन्द भास्कर, गोरखपुर।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का हिन्दी विभाग 'साप्ताहिक शोध संवाद' आरम्भ करने जा रहा है. यह कार्यक्रम सप्ताह के प्रत्येक अंतिम कार्य-दिवस को आयोजित किया जाएगा. इसमें हिन्दी विभाग के शोधार्थियों समेत परास्नातक के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. यह संवाद विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न होगा.

ज्ञान के उत्पादन, परिमार्जन व परिष्करण में वाद-विवाद व संवाद की परम्परा पुरानी है. मौजूदा समय में शोध की गुणवत्ता को बनाएं रखना अत्यंत आवश्यक है. हिन्दी विभाग की यह पहल सीधे तौर पर शोध की गुणवत्ता के साथ ही उसकी दशा व दिशा को भी तय करेगी.

इससे संवाद में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी अपने अध्ययन में अद्यतन बनेगा, अकादमिक वातावरण सुदृढ़ होगा और ज्ञान के लोकतान्त्रिकरण की प्रक्रिया मजबूत होगी.

इस संवाद योजना की विशेष बात यह होगी कि इसमें शोधार्थी अपने विषय का चयन स्वयं करेंगे. उनके अपने शोध-विषय या अभिरुचि पर केंद्रित प्रस्तुति ही संवाद का आधार होगा.

विभागाध्यक्ष प्रो.कमलेश कुमार गुप्त ने कहा कि इससे विद्यार्थियों के अध्ययन-चिंतन में गहराई आएगी. तार्किक व प्रतिस्पर्धात्मक स्पंदन बढ़ेगा. विभाग का सांस्कृतिक वातावरण समृद्ध होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow