गौरीशंकर मंदिर में श्रावण मास में पूजा की तैयारियां शुरू
हिन्द भास्कर, कैम्पियरगंज।
एडवोकेट वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
कैम्पियरगंज, गोरखपुर।
गोरखपुर से 35किमी उत्तर उपनगर कैम्पियरगंज से 6किमी पश्चिम में स्थित विश्व प्रसिद्ध गौरीशंकर महादेव मंदिर महदेवा में श्रावणी मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक,पूजन,अर्चन कार्यक्रम की तैयारी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा की जा रही है।श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा हेतु आसपास व पड़ोसी देश नेपाल के लाखो शिवभक्तों का आना जाना लगा रहेगा।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था हेतु मन्दिर प्रशासन ने कुछ सख्त नियम बनाये है।मंदिर प्रबंध समिति के राज कुमार गोस्वामी, राजू गिरी ,उपेंद्र गिरी ,कुसमाकर गिरी ,विवेक गिरी ,अभिषेक गिरी, प्रधान प्रतिनिधि भैसला कृष्णा पांडेय ,पूर्व प्रधान सतीश पांडेय ,जयकुमार पांडेय ,राकेश आदि ने बताया कि व्यवस्था में जो भी खामियां पायी जाएंगी उसे तत्काल दूर किया जाएगा।रुद्राभिषेक,कथा, पूजन आदि हेतु समिति ने शिवभक्तों से अनुरोध किया है कि पूजन समय निर्धारण हेतु पूर्व में ही अपना पंजीकरण प्रबंध समिति में करा लें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।मंदिर समिति ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन से पर्याप्त पुलिसबल की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।
What's Your Reaction?