करमैनी घाट पर आत्म हत्या रोकने के लिए विजय योग फाउंडेशन ने की मांग
उपजिलाधिकारी कैम्पियरगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को सौंपा ज्ञापन

कैंपियरगंज (गोरखपुर), 03 सितंबर 2024 - विजययोग फाउंडेशन ने आज उपजिलाधिकारी, कैंपियरगंज के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को करमैनी घाट पर लोहे की जाली लगाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि करमैनी घाट क्षेत्र में लगातार बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा की ठोस व्यवस्था आवश्यक है।
फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर इलियास अहमद ने ज्ञापन के दौरान कहा कि यदि घाट पर समय रहते सुरक्षा कवच उपलब्ध हो जाता है, तो कई बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं और सामाजिक सुरक्षा का वातावरण भी सुदृढ़ होगा। विजययोग फाउंडेशन ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री जी इस जनहितकारी मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर घाट पर लोहे की जाली लगवाने की कार्रवाई करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में भवानी शंकर पाण्डेय और अरविंद चौरसिया, रामधनी निषाद, दिनेश गिरि, अखिलेश प्रजापति आदि लोग भी शामिल थे। फाउंडेशन का मानना है कि यह कदम न केवल आत्महत्या की घटनाओं को रोकने में मदद करेगा, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा और सामाजिक माहौल को भी बेहतर बनाएगा।
What's Your Reaction?






